Dosto आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Kusum Yojana की जानकारी देंगे। Kusum Yojana की विशेषताए, पात्रता और लाभ क्या क्या है, और इस योजना को लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।
Kusum Yojana – कुसुम योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 50 हजार करोड़ रुपयों का बजट आवंटन किया गया है जो भारत के सभी राज्य के किसानो के खेतो में सोलर पंप लगाने और सोलर उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मदद करेगा। इस योजना अंतर्गत किसान भाई अब ऑनलाइन सोलर पंप रजिस्ट्रेशन (online solar pump registration) करके पानी की परेशानी से दूर हो सकते हैं।
कुसुम योजना को तीन घटकों में बांटा गया है।
घटक A :- PM कुसुम योजना का उद्देश्य 10 GW की कुल क्षमता के साथ एक ग्रिड कनेक्टेड माउंटेड सोलर पावर प्लांट स्थापित करना है।
घटक B :- 2 मिलियन स्टैंडअलोन सौर पंप स्थापित करना।
घटक C :- 1.5 लाख ग्रिड से कृषि पंपों को सोलराइज से जुडान करना।
कुसुम योजना की विशेषताएं । Kusum Yojana Features
- कुसुम योजना किसानो को खेती की सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा वाले पंप प्रदान कारती है।
- इस योजना में सरकार द्वारा आवेदक के खाते में सब्सिडी की राशि भेजी जाएगी।
- कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को मात्र 10 प्रतिशत राशि ही देनी होती है।
- इस योजना के अंतर्गत किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत किसानो को कम दामों पर को सिंचाई पंप दिए जाते है।
- इस योजना के अंतर्गत 30% राशि केंद्र सरकार, 30% राशि राज्य सरकार, और 30% राशि कृषि उपभोक्ताओं किसानो को लोन के रूप में दी जाती है।
- इस योजना के अंतर्गत मेगावाट के माध्यम से बिजली का उत्पादन किया जाता है।
- यह योजना के माध्यम से किसान अपनी बंजर जमीन से पैसे काम सकता है।
Read also :- लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?
कुसुम योजना की पात्रता । Kusum Yojana Eligibility
दोस्तों कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।
- कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक किसान भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के लाभार्थी को 0.5 MW से 2 MW क्षमता तक के सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए आवेदन कर सकते है।
- आवेदक अपनी भूमि के अनुपात में 2 मेगावाट अधिसूचित क्षमता के लिए आवेदन कर सकता है।
- आवेदक के पास प्रति मेगावाट के लिए लगभग 2 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होनी चाहिए।
- आवेदक के पास 1 मेगावोट बिजली के उत्पादन के लिए 2 हेक्टेयर भूमि की होनी चाहिए।
कुसुम योजना आवेदन शुल्क
मेगावाट |
आवेदन शुल्क |
0.5 मेगावाट |
2500Rs + जीएसटी |
1 मेगावाट |
5000Rs + जीएसटी |
1.5 मेगावाट |
7500Rs + जीएसटी |
2 मेगावाट |
10000Rs + जीएसटी |
Read also :- अटल पेंशन योजना
कुसुम योजना के लाभ । Kusum Yojana Benefits
- PM Kusum Yojana का लाभ भारत के सभी किसान भाईओ को दिया जायेगा।
- इस योजना के अंतर्गत सोलर पेनल लगाने के लिए किसान को सिर्फ 10 प्रतिशत का ही भुगतान करना पड़ेगा।
- यह योजना किसानों की खेती में बढ़ावा लाती है।
- इस योजना में रियायती मूल्य पर सौर सिंचाई पंप ला लाभ उपलब्ध कराया जायेगा।
- यह योजना 10 लाख ग्रिड से जुड़े कृषि पंपों का सोलराइजेशन सेवा उपलब्ध करेगी।
- इस योजना से किसानो को मेगावाट के माध्यम से बिजली के उत्पादन का लाभ प्राप्त होगा।
- इस योजना के अंतर्गत पहले चरण में डीजल से चल रहे सिंचाई पंपों से डीजल खपत कम होगी।
- इस योजना के माध्यम सोलर प्लांट लगाने से 24 घंटे बिजली रहेगी जिससे किसान अपने खेतो में आसानी से सिचाई कर सके।
कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज । Kusum Yojana Documents
दोस्तों कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरुरुत पड़ेगी।
- राशन कार्ड / Ration card
- आधार कार्ड / Aadhar card
- बैंक पासबुक / Bank passbook
- मोबाइल नंबर / Mobile number
- प्राधिकरण पत्र / Authorization letter
- रजिस्ट्रेशन की कॉपी / Registration copy
- चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा जारी नेटवर्थ सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो / Passport size photo
- जमीन की जमाबंदी कॉपी / Jamabandi copy of land
Read also :- सुकन्या समृद्धि योजना
कुसुम योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे । Kusum Yojana online Apply
kusum yojana online registration
- दोस्तों सबसे पहले आपको को योजना की आधिकारिक वेबसाइट kissankusumyojanaa.com पर जाना होगा।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर ‘Apply Now’ का विकल्प दिखेई देगा उस पर क्लिक करे।
- अब बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा।
- उसमे आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, जिला, राज्य आदि ध्यान से भरना होगा।
- सभी वितरण को दर्ज करने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करे।
- अब आपका रजिस्टर्ड हो चुका है और कुछ दिनों के अंदर आपके वहां सोलर प्लांट लगवा दिया जाएगा।
कुसुम योजना टोल फ्री नंबर । Kusum Yojana Toll Free Number
दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से कुसुम योजना से सम्बन्धित सारी जानकारी प्रदान की है, अगर इसके आलावा आपको को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप कुसुम योजना के टोल फ्री नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से आप कुसुम योजना के सम्बन्धित सभी जानकारि को प्राप्त कर सकते हैं।
- Toll-Free Number :- 18001803333
- Contact Number :- 011-243600707, 011-24360404
- Website :- kissankusumyojanaa.com
दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने आपको कुसुम योजना के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।
Read also :- मिशन कर्मयोगी योजना
FAQs. Kusum Yojana
Q-1. कुसुम योजना के लाभार्थी कोन है ?
A- भारत देश के सभी राज्य के किसान कुसुम योजना के लाभार्थी है।
Q-2. कुसुम योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा कितना बजट आवंटन किया गया है ?
A- कुसुम योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 50 हजार करोड़ रुपयों का बजट आवंटन किया गया है।
Q-3. कुसुम योजना का टोल फ्री नंबर कोन सा है ?
A- कुसुम योजना का टोल फ्री नंबर 18001803333 है।
Q-4. कुसुम योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
A- कुसुम योजना की ऑफिसियल वेबसाइट kissankusumyojanaa.com है।