सोलर चरखा योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन । Solar Charkha Mission 2023

Solar Charkha Mission सोलर चरखा योजना को माइक्रो, स्माल और मध्यम इंटरप्राइजेज के तहत चलाई जाएगी। इस मिशन की घोषणा 27 जून 2018 को की गयी थी। इस योजना से देश भर में लगभग 5 करोड़ नौकरियां पैदा होगी। इसके अलावा चरखा योजना खादी को बढ़ावा देने और भारत की महिमा खादी के क्षेत्र में फिर से बढ़ावा में मदद करेगी। Solar Charkha Mission योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को अधिक मात्रा में दिया जाएगा। इस योजना के तहत 50 समूहों को शामिल किया जाएगा।

हर एक समूह 400 से 2000 छोटे कारीगरों को नियुक्त कर सकता है। इस योजना के तहत ग्रामीण लोग प्रशिक्षिण प्राप्त करेंगे और कपड़े का उत्पादन करके बेहतर आजीविका कमाने में सक्षम होंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप Solar Charkha Mission कैसे ले सकते है ? Solar Charkha Mission की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

सोलर चरखा योजना की विशेषताएं | Solar Charkha Mission Features

  • Solar Charkha योजना में जो भी श्रम प्रशिक्षण दिया जाएगा उसकी मशीन सोलर एनर्जी के तहत चलेगी ताकि इससे वातावरण को भी बचाया जा सकेगा।
  • इस योजना में 8 लाख महिलाओं का चुनाव किया जाएगा और उनको प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • इस योजना में जो भी लाभार्थी होंगे उनमें 50 कलस्टर शिल्पकारों को सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना में बने हर कलस्टर पर तकरीबन 400 से 2000 तक की संख्या होगी।
  • इस योजना की विशेषता में यह भी शामिल है इसके तहत 10 लाख रोजगार प्रदान किये जायेंगे।
  • महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सकते इसके लिए 5 करोड़ से भी ज्यादा महिला उम्मीदवार को इससे लाभ दिया जाएगा।
  • इस ग्राम पंचायत को हर ग्राम पंचायत स्तर पर लगाया जाएगा और इसके तहत लगभग 1100 नौकरियों के अवसर दिये जायेंगे। देश के पुराने उद्योगों को भी इस योजना के तहत बढ़ावा दिया जाएगा।

Read Also : कुसुम योजना के लाभ

सोलर चरखा योजना के फायदे । Solar Charkha Mission

Solar Charkha Scheme को प्रारम्भ करने से सरकार व रोजगार प्राप्त करने वालो दोनो की ही लाभ होगा। एक तरफ तो सरकार सौर ऊर्जा के माध्यम से इस योजना का संचालन करेगी जोकि सरकार को सस्ती दर पर ऊर्जा उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही लोागे को रोजगार मिलेंगा। जिससे ग्रामीण क्षेंत्रो में किसानो को व शहरी क्षेंत्रो में औंद्याेगिक क्षेंत्र से जुडें लोगो को विकास की गति मिलेंगी। जिससे हमारें देंश का विकास होगा। इस योजना के तहत सौर स्पिन्डल अभियान शुरू होगा, जिसमें 500 सौर स्पिन्डल व कलस्टर में 4000 स्पिन्डल होगे। जिससे सरकार को हर लोकसभा निर्वाचन क्षेंत्र में 40,000 करोड रूपए का निवेश करने का मौका मिलेगा।

सोलर चरखा योजना का लाभ कोन कोन ले सकता है । Solar Charkha Mission Eligibility

दोस्तों Solar Charkha Mission Scheme लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  • यह योजना केवल भारत के नागरिकों के लिए है।
  • सभी व्यवसाय मालिकों को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के साथ पंजीकृत होना चाहिए। इस प्रमाण पत्र के बिना आवेदकों को लाभ नहीं मिलेगा।
  • केवल उन आवेदकों को योजना के तहत नामांकन करने की अनुमति दी जाएगी जो छोटे पैमाने पर विनिर्माण इकाइयों को चलाने में रूचि रखते है।
  • देश में लागू होने वाली इस योजना में रोजगार के अवसर बढ़ाये जाएंगे ताकि उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाया जा सके।
  • इस योजना को लागू करने के लिए सरकार ने प्रशिक्षण की पूरी तैयारी कर ली है।
सोलर चरखा योजना के लिए आवेदन कैसे करे । Solar Charkha Yojana Apply Online
Solar Charkha Mission Apply Online
Solar Charkha Mission Apply Online
  • इस सोलर चरखा योजना में आवेदन करने के लिए सोलर चरखा योजना के www.kviconline.gov.in अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने इस योजना का होम पेज खुलेगा।
  •  इसके बाद आपको HO Login के ऑप्शन में New Registration – Apply here पर क्लिक करके इसमें रजिस्ट्रेशन करना है।
  • तो आप इस पर अपना नाम, पता, जन्म दिनांक, जी-मेल, पासवर्ड भरना है।
  • अब केप्चा कॉड डाल कर इस रजिस्ट्रेशन कर देवें।
  • दोस्तों आपको बता दे की इस Solar Charkha Yojana के लिए आवेदन करने का कोई भी निर्देश सरकार के द्वारा नही बताया गया है यह सिर्फ रजिस्ट्रेशन का ही बताया गया है। जल्दी ही सोलर चरखा योजना के लिए आवेदन पक्रिया शुरू की जाएँगी । इसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन घर बैठे ही कर सकेंगे।

Read Also : मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना 2023 आवेदन कैसे करे

FAQs, Solar Charkha Mission

1. सोलर चरखा योजना क्या है ?

A- Solar Charkha Scheme का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को अधिक मात्रा में दिया जाएगा। इस योजना के तहत 50 समूहों को शामिल किया जाएगा। हर एक समूह 400 से 2000 छोटे कारीगरों को नियुक्त कर सकता है। इस योजना के तहत ग्रामीण लोग प्रशिक्षिण प्राप्त करेंगे और कपड़े का उत्पादन करके बेहतर आजीविका कमाने में सक्षम होंगे।

2. सोलर चरखा योजना कोण कोण ले सकता है ?

A- यह योजना केवल भारत के नागरिकों के लिए है।

3. सोलर चरखा योजना की घोषणा थी ?

A- जून 2018 को सोलर चरखा योजना की घोषणा हुई थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top