यूपी मातृ भूमि योजना 2023 आवेदन कैसे करे । UP Matra Bhumi Yojana 2023

दोस्तों, आज इस आर्टिकल में आपको UP Matra Bhumi Yojana के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे। यूपी मातृ भूमि योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता और फायदे क्या क्या है, और इस योजना के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

मातृभूमि योजना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से गांवों में हो रहे बुनियादी ढांचे के विकास के विभिन्न कार्यों में नागरिकों को प्रत्यक्ष भागीदारी प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत परियोजना में होने वाली कुल लागत का 50% सरकार द्वारा वहन किया जाएगा और शेष 50% इच्छुक नागरिक द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से संबंधित व्यक्ति योजना पर होने वाले खर्च का आधा हिस्सा खर्च कर परियोजना का पूरा क्रेडिट प्राप्त कर सकता है।

Uttar Pradesh Matra bhumi Yojana के लिए भी सरकार 100 करोड़ का कोष बनाएगी, ताकि भविष्य में धन की कमी हो! इस फंड का उपयोग किया जा सकता है! इस योजना में जिस व्यक्ति के द्वारा परियोजना की शुरुआत की जाएगी ! सरकार परियोजना स्थल पर परिवार के किसी बुजुर्ग सदस्य या किसी अन्य सदस्य के नाम का शिलालेख भी लगाएगी।

यूपी मातृ भूमि योजना की डिटेल्स इन हिंदी । UP Matra Bhumi Yojana in Details

योजना का नाम उत्तर प्रदेश मातृ भूमि योजना
किसके द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के नागरिक
राज्य उत्तर प्रदेश (UP)
उद्देश्य उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करना
सरकार द्वारा खर्च कुल लागत का 50 फ़ीसदी
साल  2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट up.gov.in

यूपी मातृ भूमि योजना के लाभ । UP Matra Bhumi Yojana Benefits

  • UP Matra Bhumi Yojana के माध्यम से ग्रामीण में होने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के कार्यों में नागरिकों को कई विभिन्न कामो में भागीदारी दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत यूपी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।
  • योजना में किये जाने आंवले मार्गों के निर्माण के लिए 4130.27 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे।
  • इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास पैदा होगा।
  • इस योजना के माध्यम से गांवों में स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी, पुस्तकालय, स्टेडियम, व्यामशाला, ओपन जिम, पशु नस्ल सुधार केंद्र, फायर सर्विस स्टेशन आदि की स्थापना की जा सकेगी।
  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने पर आवेदक का समय और पैसे दोनों खर्च हो पाएंगे।

यूपी मातृ भूमि योजना 2023 की विशेषताएं । UP Matra Bhumi Yojana Features

  • यूपी के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना की शुरुआत 15 सितंबर 2021 को की गई है।
  • इस योजना में हिस्सेदारी में सरकार द्वारा पचास 50% फ़ीसदी खर्च वहन किया जाएगा और बाकी का 50% फ़ीसदी व्यक्ति की ओर से खर्च किया जाएगा।
  • यूपी सरकार द्वारा इस योजना का शुभारंभ समग्र विकास के यह किया गया है।
  • इस याेजना को ग्राम्‍य विकास एवं पचांयती राज विभाग उत्तरप्रदेश द्वारा सचांलन किया जा रहा है।
  • इस योजना के माध्यम से गांवों में होने वाले अवस्थापना विकास के विभिन्न कार्यों में नागरिकों को सीधे हिस्सेदारी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना में आम जनता को ग्रामीण अवस्‍थापना विकास से जुड़े कार्यो में अपना सहयोग देने का मौका दिया जाएगा।
  • UP Matra Bhumi Yojana के अंतर्गत सोलर लाईट, सीसीटीवी एवं सीवरेज हेतु एसटीपी प्‍लांट आदि की स्‍थापना पर कार्य किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना की पात्रता और जरुरी दस्तावेज। UP MatruBhumi Yojana Eligibility & Documents

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आधार कार्ड / Aadhaar Card
  • निवास प्रमाण पत्र / Residence Certificate
  • आय का प्रमाण / Income Proof
  • आयु का प्रमाण / Age proof
  • राशन कार्ड / Ration card
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ / Passport Size Photograph
  • ईमेल आईडी / Email ID
  • मोबाइल नंबर / Mobile Number

Read also :- उत्तर प्रदेश सेवा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे। UP Sewa Yojana

यूपी मातृ भूमि योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया । UP Matrubhumi Yojana Online Apply

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा की गई है मुख्यमंत्री जी ने विभाग को इस योजना से जुड़ा पूरा विकास मॉडल बनाने को कहा है। आने वाले समय में सरकार आधिकारिक रूप से इस योजना को लांच करेंगे जिसकी जानकारी आपको हमारे इस लेख पर तुरंत मिल जाएगी।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको UP Matra Bhumi Yojana के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे और अन्य सभी सरकारी योजनाओ की सबसे पहले Update पाने के लिए हमारे पेज www.allsarkariyojna.in के साथ जुड़े रहें।

FAQs, UP Matra Bhumi Yojana

UP Matrabhumi Yojana 2021 क्‍या है?
A- यह योजना गांवो के बुनियादी विकास को ध्‍यान में रखकर शुरू की गई है इस योजना के अंतर्गत यूपी राज्‍य के नागरिक सरकार द्वारा सचांलित विकास परियोजना मे अपना सहयोग कर सकते है।

यूपी मातृभूमि योजना किस ने लांच की है?
A- यूपी मातृभूमि योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लांच की है।

मातृभूमि योजना के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए सरकार कितनी राशि देगी ?
A- इसके लिए विकास कार्यों के लिए 50% राशि सरकार और बकाया 50% संबंधित व्यक्ति को देना होगाI

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top