मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना। Chief Minister Youth Internship Scheme

Chief Minister Youth Internship Scheme : जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा युवाओं का विकास करने का निरंतर प्रयास किया जाता है। जिसके लिए सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित करती है। इन योजनाओं के माध्यम से नागरिकों को सामाजिक एवं आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है। आज हम आपको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई ऐसी ही एक योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जिसका नाम मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना है। इस योजना के माध्यम से युवाओं का चयन करके उनको इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे ताकि आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सके।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना क्या है ?

मध्यप्रदेश राज्य के युवाओं के लिए सरकार के द्वारा कल्याणकारी योजना एमपी युवा इंटर्नशिप योजना को शुरू किया गया है। सरकार ने कहा है कि वह इस योजना के अंतर्गत योजना में आवेदन करने वाले और चयनित युवाओं को विकास योजनाओं के काम का एक्सपीरियंस दिया जाएगा। सरकार ने कहा है कि योजना के अंतर्गत पहले चरण में तकरीबन 4695 युवाओं का चयन किया जाएगा और इसके पश्चात सिलेक्ट किए गए युवाओं को मध्य प्रदेश गवर्नमेंट के द्वारा योजना के अंतर्गत हर महीने तकरीबन ₹8000 का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा। यही नहीं सरकार ने कहा है कि हर विकासखंड में तकरीबन 15 इंटर्न युवाओं को भी नियुक्त किया जाएगा। जो भी युवा मध्यप्रदेश राज्य में रहते हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें योजना का लाभार्थी बनने के लिए इस सरकार के द्वारा आवेदन ऑनलाइन करना होगा।

Chief Minister Youth Internship Scheme

योजना का नाम मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना
राज्य मध्य प्रदेश
शुरू किसने मध्य प्रदेश सरकार ने
इसका उद्देश्य राज्य के युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान करना
लाभ किसे मिलेगा राज्य के ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को
टोटल पद 4,695 पद
स्कॉलरशिप 8000 रुपये प्रतिमाह
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट www.mponline.gov.in

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के विकास के लिए मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के स्नातक तथा स्नातकोत्तर युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों की विकास योजनाओं की इंटर्नशिप प्रदान कराना है। जिसके माध्यम से युवा विकास योजनाओं के लिए जमीनी स्तर पर काम कर अपने राज्य के कार्य का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से उम्मीदवारों को एमपी सरकार द्वारा 8000 रुपए प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा। जिससे छात्रों को काफी लाभ प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लाभ एवं विशेषताएं। Benefits and Features

युवा इंटर्नशिप योजना का लाभ मध्य प्रदेश के युवाओं को प्रदान किया जाएगा।
इस योजना के अंतर्गत ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल कर चुके युवाओं को शामिल किया जाएगा।
एमपी युवा इंटर्नशिप योजना के तहत लाभार्थी युवाओं को प्रतिमाह ₹8000 का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
MP Yuva Internship Yojana के माध्यम से राज्य के करीब 4695 युवाओं का सिलेक्शन किया जाएगा।
सभी सिलेक्टेड युवाओं को मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र कहा जाएगा।
इस योजना के माध्यम से मिलने वाली राशि से युवाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
इससे बेरोजगारी की दर में भी कमी आएगी और युवाओं को काम मिलेगा।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए पात्रता। Eligibility

  1. आवेदक छात्र को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक छात्र की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 29 वर्ष होनी चाहिए।
  3. पात्र छात्र शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन होना आवश्यक है।
  4. डिग्री कोर्स पास करने के 2 साल के भीतर ही आवेदन कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज। Documents

  • आधार कार्ड / Aadhar card
  • मोबाइल नंबर / mobile number
  • ईमेल आईडी / email id
  • निवास प्रमाण पत्र / Address proof
  • कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट / Marksheet of class 10th and 12th
  • स्नातक या स्नातकोत्तर कॉलेज पास मार्कशीट / Graduation or Post Graduation College Pass Marksheet

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

अगर आप भी Mukhyamantri Yuva Internship Yojana MP Online Apply करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़िए, ताकि आवेदन के दौरान आपसे कोई गलती न हो।

  1. आवेदन करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए।
  2. फिर आप उस वेबसाइट के होम पेज पर चले जाएंगे।
  3. वहां पर आपको मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का बैनर दिखेगा।
  4. आपको उस बैनर पर क्लिक करना है।
  5. उसके बाद services.mp.gov.in/eservice पर चले जाएंगे।
  6. वहां पर मौजूद बैनर पर पंजीयन करें लिखा हुआ नजर आएगा।
  7. आपको बैनर पर लिखे पंजीयन करें पर क्लिक कर देना है।
  8. अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
  9. अब आपको उस फॉर्म में अपना नाम, उपनाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पासवर्ड और कन्फर्म पासवर्ड दर्ज करना है।
  10. अगर आप WhatsApp पर अपडेट पाना चाहते हैं तो Yes अन्यथा No पर क्लिक कीजिए।
  11. अगर आप Yes पर क्लिक करते हैं तो वहां पर आपको अपना WhatsApp नंबर दर्ज करना होगा।
  12. उसके बाद आप Accept Terms & Conditions वाले बॉक्स को टिक कर दीजिए।
  13. फिर अंत में आपको Register वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  14. अब आप अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कीजिए।
  15. फिर आवेदन फॉर्म फिल करके सबमिट कर दीजिए।
  16. इस तरह आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगा।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के आवेदन की स्थिति कैसे जानें ?

अगर आपने Mukhyamantri Yuva Internship Yojana 2023 के लिए पहले ही ऑनलाइन आवेदन कर दिया है तो अब आप सोच रहे होंगे कि इसके आवेदन की स्थिति कैसे जानें? इसकी प्रक्रियाओं के बारे में नीचे हमने बताया है जो इस प्रकार है :-

  • इस के लिए भी आपको पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना पर क्लिक करना है।
  • फिर आप services.mp.gov.in/eservice पर पहुंच जाएंगे।
  • वहां जाने के बाद आपको आवेदन की स्थिति जानें लिखा दिख रहा होगा।
  • आपको उस बॉक्स में अपना Application Number दर्ज करना है।
  • उसके बाद आपको Check के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • फिर आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

Read Also : MP Ladli Bahan Yojana क्या हैं ?

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना हेल्पलाइन नंबर। Helpline Number

इस आर्टिकल में हमने आपको एमपी युवा इंटर्नशिप योजना के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवाई। इसके अलावा आपको इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है या फिर आप योजना से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप योजना के लिए जारी किए गए ऑफिशियल हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

  • Helpline Number : 0755-6720200
FAQs : मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना

1. Mukhyamantri Yuva Internship Yojana के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे ?
A – योजना के ऑनलाइन आवेदन 7 दिसंबर 2022 से एमपीऑनलाइन पोर्टल पर भरे जाएँगे।

2. मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का फॉर्म कैसे भरें ?
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को मध्य प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mponline.gov.in/ पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है।

3. युवा इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत युवाओं को कितना स्टाइपेंड दिया जाएगा ?
A – इस योजना के माध्यम से सभी लाभार्थी युवाओं को प्रतिमाह ₹8000 की राशि स्टाइपेंड के रूप में दी जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top