जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना 2023। Jai Bhim Chief Minister Pratibha Vikas Yojana 2023

दिल्ली सरकार के द्वारा नागरिको के लिए विभिन प्रकार की योजनाओ को शुरु किया जाता है। ऐसी ही एक योजना से जुडी जानकारी प्रदान करने जा रहे है जिसका नाम Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana है। इस योजना के माध्यम से दिल्ली सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति (Sc) तथा अनुसूचित जन जाति(St) वर्ग के छात्रों को फ्री कोचिंग प्रदान की जाएगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी ने SC,ST छात्रों को IPS,IAS,IRS की परीक्षाओ के लिए प्रत्येक छात्रों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरु किया है। जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत पूरा खर्चा दिल्ली सरकार के द्वारा उठाया जायेगा। हम आपको जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना 2023 सभी जानकारी प्रदान करेंगे।

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana Update (अपडेट)

Jai Bhem Mukhyamantri Prtibha Vikas yojana के अंतर्गत तैयारी करने वाले छात्रों के लिए राहत की खबर है। हाल ही में दिल्ली सचिवालय में हुई बैठक में SC/ST/OBC कल्याण विभाग के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की अध्यक्षता में इस योजना के तहत फिर से क्लास शुरू करने की संभावना के बारे में विचार किया गया। इस के बाद ये निर्णय लिया गया है की जल्द ही योजना के तहत चलने वाली कोचिंग क्लासेज शुरू की जाएंगी। मंत्री गौतम जी ने कहा की कोरोना से सम्बंधित सभी नियमों का ख्याल रखते हुए ऑफलाइन क्लास शुरू करने की कोशिश की जाए। अगर आजकल covid के चलते यह संभव न हो तो ऑनलाइन क्लास के माध्यम से कोचिंग की जल्द शुरुआत हो। इसके लिए निगरानी हेतु एक समिति भी बनायी जाएगी जो कोचिंग संस्थानों पर नज़र रखेगी ताकि किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा न हो और शिक्षा सम्बन्धी किसी भी काम में लापरवाही न हो। सतह क्लासेज के दौरान भी पढाई की गुणवत्ता बानी रहे।

Jai Bheem Mukhyamntri Pratibha Vikas Yojna Highlights

योजना का नाम  जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना
किसके द्वारा शुरू की गयी            दिल्ली के मुख्यमंत्री
विभाग  दिल्ली का एससी/एसटी कल्याण विभाग
लाभार्थी            SC/ST वर्ग के उम्मीदवार
उद्देश्य   निशुल्क कोचिंग की सुविधा देना
स्किम का प्रकार  दिल्ली सरकार योजना
आवेदन का मोड़ ऑनलाइन और ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट     scstwelfare.delhigovt.nic.in

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana का उद्देश्य

दिल्ली के अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जन जाति के विधार्थियो के परिवार की आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण इंजीनियरिंग ,मेडिकल कोचिंग ,जैसे परीक्षाओ की तैयारी निजी संस्थानों में फीस अधिक होने के कारण नहीं कर पाते और अपनी इच्छानुसार पढाई नहीं कर पाते इन सभी समस्याओ को देखते हुए दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री जय भीम प्रतिभा विकास योजना 2023 के ज़रिये SC,ST वर्ग के प्रतिभाशाली विधार्थियो को प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए फ्री कोचिंग उपलब्ध कराना। इस योजना के ज़रिये विद्यार्थियों की मदद करके शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना तथा नौकरी दिलाने में सहायता प्रदान करना। Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana के अंतर्गत फ्री कोचिंग के आलावा प्रतिमाह 2500 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करना और छात्रों को आत्मनिर्भर बनाना।

जय भीम प्रतिभा विकास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासवर्ड साइज फोटो
  • दसवीं तथा बारहवीं का सर्टिफिकेट

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana में मिलने वाली शुल्क राशि

आगे हम टेबल के माध्यम से आप को विभिन्न कोर्सेज की मुफ्त कोचिंग करने हेतु मिलने वाली धनराशि के बारे में बता रहे हैं। कृपया ध्यान दें इन परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग के अतिरिक्त भी सभी योग्य छात्रों को इस योजना के अंतर्गत 2500 रूपए दिए जाएंगे।

सिविल सेवा / राज्य सिविल सेवा (प्रारंभिक परीक्षा )           1.5 लाख रुपये (कम से कम 5 महीने)
सिविल सेवा / राज्य सिविल सेवा (मुख्य परीक्षा )   1.5 लाख रुपये (कम से कम 4 माह)
इंजीनियरिंग, मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश     1 लाख रुपये ( कम से कम 4 महीने)
बैंक पीओ और संबंधित परीक्षा 50,000 रुपये (कम से कम 4 महीने)
एसएससी (SSC) परीक्षाएं      25,000 रुपये (कम से कम 4 महीने )

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के लिए पात्रता। Eligibility

  1. दिल्ली मुख्यमंत्री निशुल्क छात्रवृत्ति योजना में आवेदक दिल्ली के स्थायी निवासी होने चाहिए।
  2. आवेदक ने 10 वीं 12 वीं दिल्ली के मान्यता प्राप्त स्कूल से की हो।
  3. आवेदक के परिवार की सभी स्रोतों से समुचित आय 2 लाख रूपए या उससे कम है तो सरकार कोचिंग का पूरा खरच वहन करेगी।
  4. यदि आवेदक की कुल आय 2 लाख रूपए से 6 लाख रूपए के बीच है तो सरकार द्वार 75 % फ़ीसदी खर्च सरकार वहन करेगी।
  5. आवेदन करने वाले छात्र SC/ST/OBC/EWS वर्ग से होंगे।
  6. यदि कोई छात्र इस योजना में दूसरी बार आवेदन करता है तो उसे 50 % प्रतिशत खर्च ही सरकार से प्राप्त होगा। जबकि बाकी का खर्च उसे स्वयं उठाना होगा।

Jai Bhem Mukhyamantri Prtibha Vikas yojana के अंतर्गत आने वाले कोचिंग सेंटर

 S.No.                कोचिंग इंस्टिट्यूट का नाम तथा पता     कॉन्टैक्ट पर्सन का नाम तथा मोबाइल नंबर
1 सचदेव कॉलेज Ltd. 29, साउथ पटेल नगर, नई दिल्ली -08. Mr. Soam Sachdeva

9810008070

2 के.डी कैम्प्स Pvt. Ltd. 1997, आउट्रम लाइंस, GTB नगर , नई दिल्ली -09.  Dr. Raj Kishore Choudhary

9654346771

3 थिंक एन्ड लर्न Pvt. Ltd. Byju’s Classes, B1/12, लोअर ग्राउंड फ्लोर, अप्सरा आर्केड बिल्डिंग ,करोल बाग़ Dr.   Satya   Prakash Jha.

Mobile number 9999225866

4 श्री चैतन्य एजुकेशनल इंस्टिट्यूट (Managed by varsity Education Management Pvt. Ltd.) 63/3, Ghumman’ House,कालूसराय सर्वप्रिया बिहार , नई दिल्ली -16. Shaik Abdul salam.

9560703344

5 करियर प्लस एजुकेशन सोसाइटी 301/A,-37,38,39 अंसल बिल्डिंग, कॉमप्लेक्स डॉ मुखर्जी नगर नई दिल्ली -09. Mr. Anuj Agarwal

9811069629

6 समर्पण फॉर एजुकेशन एन्ड वेलफेयर सोसाइटी, शहर स्टडी सर्कल, 28 Jia Sarai,नियर आईआईटी गेट नई दिल्ली -110016. Mr. Pankaj Yadav

9205158136

7 किरन इंस्टिट्यूट ऑफ़ अचीवमेंट. 3rd floor, A-4 हेमकुंड बिल्डिंग, opp.चावला रेस्टॉरेंट, मुखर्जी नगर नई दिल्ली – 09. Sh. Shashi Kant Mishra.

9999816446

8 रविंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडियन सिविल सर्विस (OPC) PVT. LTD. 102, A/8-9, Second Floor,अंसल बिल्डिंग मुखर्जी नगर नई दिल्ली -110009 Mr .Ravindra Singh

9990962858

जय भीम प्रतिभा विकास योजना के लाभ और विशेषताएं

इस योजना को दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा राज्य के प्रतिभाशाली छात्राओं को निशुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया है।
इस योजना के अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्राओं को निशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री जय भीम प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए परिवार की वार्षिक आय 6 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस योजना के अंतर्गत राज्य के प्रतिभाशाली छात्राओं को विभिन्न प्रकार की कोचिंग निशुल्क प्रदान की जाएगी।
इस योजना का लाभ राज्य के छात्राओं को केवल एक बार ही प्रदान किया जाएगा।
यदि कोई छात्र दूसरी बार आवेदन करता है तो उसमें सरकार द्वारा केवल 50% ही खर्च वहन किया जाएगा।
योजना का लाभ उठाने के लिए छात्राओं कोकोचिंग सेंटर में हर दिन उपस्थित होना होगा।
परंतु जिस व्यक्ति की वार्षिक आय 2 से 6 लाख के बीच में है उसका 75% सरकार द्वारा वहन किया जाएगा
इस योजना का मुख्य लक्ष्य है कि देश से बेरोजगारी दर को कम किया जाए।
मुख्यमंत्री जय भीम प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत कोचिंग के साथ-साथ छात्राओं को 2500 रुपये की स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी
यदि किसी व्यक्ति की वार्षिक आय 2 लाख रुपये है तो उसके कोचिंग का पूर्ण खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में आवेदन कैसे करे ?

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2023 के तहत आवेदन करने चाहते है, उनके द्वारा निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करके आवेदन किया जा सकता है:-

  • सबसे पहले आपको सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Delhi Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2023 रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल लेना है, अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक दर्ज कर देना है।
  • अब आपको फॉर्म में मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर देना है, अब आपको इस फॉर्म को पंजीकृत कोचिंग सेंटर के कार्यालय में जमा कर देना है।
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप सुविधाजनक रूप से Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana 2023 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन :

  1. सबसे पहले आप को आधिकारिक वेबसाइट Delhi Govt Portal पर जाना होगा।
  2. अब आप को Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana registration form के लिंक पर क्लीक करना होगा।
  3. इस के बाद आप आप फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
  4. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज भी साथ में संलग्न करें।
  5. अब इसे योजना के अंतर्गत पंजीकृत अपनी पसंद की कोचिंग सेंटर के कार्यालय में जमा करवा दें।
  6. इस तरह से आप जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के अंतर्गत अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

Read Also : कौशल विकास योजना की सभी जानकारी

FAQs : Jai Bhim Chief Minister Pratibha Vikas Yojana

1. Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana क्या है ?
A – जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना एक ऐसी छात्रवृत्ति स्कीम है जिसे उन सभी योग्यता रखने वाले छात्रों के लिए उपलब्ध कराया गया है जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग करना चाहते हैं।

2. इस योजना में आवेदन करने के लिए कौन सी पात्रता हैं ?
A- यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आप को इन पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। सबसे पहले तो आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी हो। परिवार की कुल आय 6 लाख रूपए से अधिक न हो।

3. जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में कौन कौन आवेदन कर सकता है ?
A –  इस योजना में सिर्फ एससी , एसटी और ओबीसी वर्ग के छात्रों को ही लाभ दिया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top