Sukanya Samriddhi Yojana 2023| सुकन्या समृद्धि योजना 2023

Sukanya samriddhi yojana सुकन्‍या समृद्धि योजना भारत की एक छोटी सी बचत योजना है | जिसकी शुरुआत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत की गयी थी, इस योजना की शुरुआत 4 दिसंबर, 2014 में भारत सरकार ने की थी |

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) बालिकाओं के कल्याण के लिए शुरू की है। इस योजना में आप अपनी बच्ची की पढ़ाई या उसकी शादी के लिए निवेश कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना 7.6 % ब्याज दर मिलता है। इस योजना में 14 साल तक निवेश करने पर आपकी बेटी को 21 साल की उम्र में एक मोटी रकम मिलती है। जिस रकम का उपयोग अप अपनी बेटी की शादी या पढाई मे कर सकते है  |

सुकन्या समृद्धि योजना में आवेदन कैसे करें | How to apply for Sukanya Samriddhi Yojana

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इस योजना में आपको आवेदन करना पड़ेगा | आज हम यहाँ पर आपको बताएँगे की सुकन्या समृद्धि योजना में ओनलाईन आवेदन कैसे करे |

Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाते खोलने के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा कुल 28 बैंक अधिकृत किया गया है। आवेदन कर्ता किसी भी बैंक में सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोल सकते हैं एवं इस योजना का लाभ उठा सकते है ।

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता किसी पोस्ट ऑफिस या कॉमर्शियल ब्रांच की अधिकृत बैंक शाखा में खोला जा सकता हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज

सबसे पहले यह जन लेते है की सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के लिए आपको निचे दिखाए गए दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी |

  • आवेदनकर्ता बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • आवेदक के माता-पिता / अभिभावक का पहचान पत्र
  • माता-पिता  एड्रेस प्रूफ (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली या टेलीफोन बिल, मतादाता पहचान पत्र, राशन कार्ड या आधार कार्ड)
  • आधार कार्ड माता-पिता /अभिभावक / बेटी का
  • सुकन्‍या समृद्धि योजना का Account Opening Form
  • SSY का फॉर्म आप पोस्ट ऑफिस या बैंक से ले सकते हैं।

केंद्र सरकार के इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप अकाउंट ओपनिंग फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं | आप बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

आवश्यक जानकारी आवेदन फॉर्म में भरने के पश्चात आवश्यक दस्तावेज को अटैच करना होगा, जो ऊपर बताया गया है।

आप जिस बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना चाहते हैं, वहां जाकर दस्तावेजों के साथ धनराशि को जमा करना होगा और आपको SSY का पासबुक मिलेगा जिसे आप संभाल कर रखें।

सुकन्‍या समृद्धि योजना में कौन खाता खोल सकता है |

  • सुकन्‍या समृद्धि योजना में केवल जन्म से लेकर 10 वर्ष की उम्र की लड़की के नाम पर ही खाता खुलवाया जा सकता है |
  •  इस के अंतर्गत 10 वर्ष से अधिक उम्र की लड़कियों का अकाउंट ओपन नहीं किया जा सकता है |
  • इस योजना का लाभ हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) एवं अनिवासी भारतीय (एन आर आई) नहीं प्राप्त कर सकते हैं |
  • यदि खाता ओपन करने के पश्चात कोई बच्ची एन आर आई बन जाती है | तो उसे सुकन्या समृद्धि योजना का खाता बंद करना होगा |
  • यदि खाता बंद नहीं किया जाता है | तो एन आर आई बनने के पश्चात इस खाते में किसी प्रकार का ब्याज प्रदान नहीं किया जाएगा |

सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ | sukanya samriddhi yojana benefits

इस योजना का लाभ १० वर्ष की बालिकाओ को प्राप्त हो सकता है |

  • सबसे पहला लाभ यह है की आप सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोले जाने के बाद उसे भारत में कहीं भी स्‍थानांतरित किया जा सकता है |
  • सुकन्‍या समृद्धि खाता कार्यक्रम का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें कर छूट प्रदान की जाती है। जमा की जाने वाली रकम और परिपक्‍व रकम को आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कर छूट प्राप्‍त है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना के खाते से 18 साल की उम्र के बाद बच्ची की उच्च शिक्षा के लिए 50 फीसदी तक पैसा निकाली जा सकती हैं।
  • किसी भी कॉमर्शियल ब्रांच में जाकर sukanya samriddhi yojana form भर कर यह खाता खोला जा सकता है।
  • परिपक्‍व होने के पहले खाता बंद करने की दूसरी शर्त यह है कि जब सक्षम अधिकारी यह सुनिश्चित हो जाएगा कि अब जमाकर्ता के लिए खाते में रकम जमा करना संभव नहीं है और रकम जमा करने में मुश्किल हो रही है तो खाता बंद किया जा सकता है। खाता बंद करने की और कोई तीसरी वजह नहीं मानी जाएगी।

सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर कितना है | Sukanya Samriddhi Yojana interest rate

सुकन्या समृद्धि योजना में हर तिमाही पर भारत सरकार जी सेक यील्ड के हिसाब से ब्याज दर तय करती है |

SSY में अब तक दिया गया ब्याज : –

  • अप्रैल 1, 2014: 9.1%
  • अप्रैल 1, 2015: 9.2%
  • अप्रैल 1, 2016 – जून 30, 2016: 8.6%
  • जुलाई 1, 2016 – सितम्बर 30, 2016: 8.6%
  • अक्टूबर 1, 2016 – दिसम्बर 31, 2016: 8.5%
  • जुलाई 1, 2017 – दिसंबर 31, 2017: 8.3%
  • जनवरी 1, 2018 – मार्च 31, 2018: 8.1%
  • अप्रैल 1, 2018 – जून 30, 2018: 8.1%
  • जुलाई 1, 2018 – सितंबर 30, 2018: 8.1%
  • अक्टूबर 1, 2018 – दिसंबर 31, 2018: 8.5%
  • जनवरी 1, 2019 – जून 30, 2019: 8.5%
  • जुलाई 1, 2019 – मार्च 31, 2020: 8.4%
  • अप्रैल 30, 2020 – जून 30, 2020: 7.6%
  • जुलाई 1, 2020 – सितम्बर 30, 2020 7.6
  • अक्टूबर 1, 2020 – दिसंबर 31, 2020 7.6%
  • जनवरी 1, 2021 – मार्च 31, 2021 7.6%
  • अप्रैल 1, 2021 – जून 30, 2021 7.6%

सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएँ | Features of Sukanya Samriddhi Yojana

  • Sukanya Samriddhi Yojana 2021 केंद्र सरकार द्वारा बेटियों के लिए एक छोटी बचत योजना है |
  • इस योजना के तहत परिवार की अधिकतम दो बेटियों का अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
  • SSA Scheme के अंतर्गत न्यूनतम ₹250 में अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
  • अगर दूसरी बेटी के जन्म के समय जुड़वा बेटी हो तो तीसरा SSY खाता भी खुलवा सकते हैं। बेटी के 18 साल के होने से SSY से पैसे नही निकाले जा सकते हैं।
  • इस योजना में 7.6% ब्याज दर निर्धारित की गई है।
  • इस योजना के माध्यम से अंत में मिलने वाला रिटर्न भी टैक्स फ्री होता है।
  • लड़की के 21 साल के होने पर सुकन्या समृद्धि योजना अकॉउंट मैच्योर हो जाता हैं

 

सुकन्या समृद्धि योजना का पैसा कैसे चेक करें? | How to check payment in SSY ?

यदि आपने इंडिया पोस्ट ऑफिस में अपना Sukanya Samriddhi Yojana खाता खोला है ! तो वर्तमान में ऑनलाइन खाते में शेष राशि की जांच करने का कोई तरीका नहीं है ! बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपनी पासबुक अपडेट करवाने के लिए डाकघर शाखा जाना होगा !

FAQ

SSY yojana का पूरा नाम क्या है?

SSY योजना का पूरा नाम सुकन्या समृद्धि योजना है जो १० साल की निचे उम्र की बालिकाओ के लिए भारत की एक छोटी सी बचत योजना है |

सुकन्या का क्या स्कीम है?

सुकन्‍या समृद्धि योजना भारत की एक छोटी सी बचत योजना है | सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) बालिकाओं के कल्याण के लिए शुरू की है। इस योजना में आप अपनी बच्ची की पढ़ाई या उसकी शादी के लिए निवेश कर सकते हैं।

उम्मीद है की यह सुकन्या समृद्धि योजना Sukanya Samriddhi Yojana की जानकारी पसंद आई होगी। आप हमारे इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है | अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें नीचे Comment Box में बता सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top