हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना 2023 : प्रदेश में बेरोजगार नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जाते हैं। इस बार हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश के नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना आरंभ करने जा रही है। आज हम आपको इस आटिकल के माध्यम से इस योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना क्या है?, इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता, विशेषताएं, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तो यदि आप HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आटिकल को अंत तक पढ़े।
HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana 2023 की जानकारी
इस योजना का आरंभ हिमाचल प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया है। इस योजना के अंतर्गत वह सभी नागरिक जो उद्योग, सर्विस सेक्टर व्यापार स्थापित करना चाहते हैं उन्हें ऋण पर सब्सिडी हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी। यह सब्सिडी राशि 25% से लेकर 35% होगी। HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana 2023 के अंतर्गत 40 लाख रुपए तक के ऋण पर सरकार द्वारा 3 वर्ष तक ब्याज में 5% की अतिरिक्त छूट भी प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत लोन रीपेमेंट 5 से 7 साल के बीच हो सकती है।
Swavalamban Yojana Scheme Details
योजना नाम | हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना |
राज्य | हिमाचल प्रदेश |
विभाग | रोजगार मंत्रालय |
साल | 2023 |
योजना शुरू करने की तारीख | 9 फरवरी 2019 |
सब्सिडी | 25% से 35% |
लाभ लेने वाले | राज्य के नागरिक |
उदेश्य | राज्य के लोगों को रोजगार प्रदान करना |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड |
आधिकारिक वेबसाइट | mmsy.hp.gov.in |
हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का उद्देश्य
Mukhyamantri Swavalamban Yojana HP 2023 का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार एवं आर्थिक पृष्टभूमि से कमजोर नागरिकों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्रेरित करना है। इस योजना के अंतर्गत युवा नागरिकों को उनके स्वयं के रोजगार स्थापित करने हेतु ऋण पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जिसके माध्यम से लाभार्थी नागरिक बिना किसी वित्तीय परेशानी के अपना स्वरोजगार शुरु कर आत्मनिर्भर बन सकेंगें। राज्य सरकार की इस योजना के माध्यम से प्रदेश के बेरोजगार नागरिक रोजगार प्राप्त कर आर्थिक रुप से सशक्त बन सकेंगें, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा एवं साथ ही राज्य की बेरोजगारी दर में गिरावट भी आएगी।
हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लाभ एवं विशेषताएं। Benefits and Features
- हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का आरम्भ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी द्वारा किया गया है, जिसकी नींव 9 फरवरी 2019 को रखी गयी थी।
- इस योजना का सुचारु कार्यान्वयन राज्य सरकार के रोजगार मंत्रालय द्वारा किया जाता है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार एवं आर्थिक रुप से कमजोर नागरिकों को लाभान्वित किया जाता है।
- हिमाचल प्रदेश सरकार की इस योजना के माध्यम से राज्य के बेरोजगार नागरिकों को स्वरोजगार आरम्भ करने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है।
- राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के ऐसे नागरिकों को लाभान्वित किया जाता है जो अपने स्वयं के उद्योग अथवा सर्विस सेक्टर व्यापार स्थापित करना चाहते है।
- इस योजना के तहत लाभार्थी नागरिकों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से ऋण पर सब्सिडी प्रदान की जाती है।
- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी द्वारा शुरू की गयी इस योजना के तहत लाभार्थियों को 25% से लेकर 35% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
- यदि पुरुष आवेदक स्वरोजगार शुरु करने हेतु 40 लाख रुपये तक का ऋण लेता है तो उसे ऋण पर 25% की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
- बेरोजगार महिला नागरिकों को उद्योग में 40 लाख रुपये पर निवेश के साथ मशीनरी पर 30% की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
- इसके साथ ही विधवा महिलाओं को उद्योग में मशीनरी पर 40 लाख रुपये के निवेश के साथ राज्य सरकार द्वारा 35% की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
- राज्य सरकार की इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी नागरिकों को 40 लाख रुपये तक के ऋण पर 3 वर्ष तक के ब्याज में 5% की अतिरिक्त छूट भी प्रदान की जाती है।
- इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी उम्मीदवारों को लिए गए ऋण की राशि को 5 वर्ष से 7 वर्ष के समय अवधी में लौटने की सुविधा भी उपलब्ध की गयी है।
- मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 60 लाख रुपये तक के परियोजनाओं को सम्मिलित किया जाता है।
- हिमाचल प्रदेश सरकार की इस योजना के माध्यम से नागरिकों द्वारा 60 लाख रुपये के निवेश किये जाने पर उन्हें औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि आवंटन सस्ती दरों पर उपलब्ध की जाती है।
- आवेदकों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने हेतु Mukhyamantri Swavalamban Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने से आवेदकों के पैसे एवं समय दोनों की बचत होगी एवं प्रणाली में पारदर्शिता भी आएगी।
- हिमाचल प्रदेश सरकार की इस योजना के माध्यम से राज्य की बेरोजगारी दर में भी गिरावट देखने को मिलेगी।
- इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु केवल 1% की दर पर किराए की भूमि भी प्रदान की जाएगी।
- साथ ही साथ लाभार्थियों द्वारा रोजगार शुरु करने हेतु भूमि की खरीद पर लगने वाले स्टाम्प ड्यूटी को राज्य सरकार द्वारा 6% से 3% तक कम कर दिया गया है।
- प्रदेश के इच्छुक नागरिक इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों को प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों में से किसी एक माध्यम से आवेदन कर सकते है।
- राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी इस योजना के माध्यम से प्रदेश के बेरोजगार नागरिक स्वरोजगार स्थापित कर के आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बन सकेंगे, जिससे उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।
HP Yuva Swavalamban Yojana के अंतर्गत बैंको से ऋण पर प्रदान की जाने वाली सब्सिडी
- रीजनल बैंक
- कोऑपरेटिव बैंक
- पब्लिक सेक्टर बैंक
- प्राइवेट सेक्टर शेड्यूल कमर्शियल बैंक
- स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया
स्वावलंबन योजना के अंतर्गत सब्सिडी की दर। Subsidy rate under Swavalamban Yojana
कैटेगरी | सब्सिडी दर |
महिलाएं | 30% |
विधवा महिलाएं | 35% |
अन्य | 25% |
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लिए पात्रता / Eligibility
- आवेदक हिमाचल प्रदेश राज्य का मूलनिवासी होना चाहिए।
- जिन नागरिक की आयु 18 से 45 साल होगी वह इस योजना का आवेदन कर सकते है।
- राज्य के पुरुष, महिलाएं व विधवा महिलाएं योजना के तहत अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने के पात्र होंगी।
- आवेदन करते समय आवेदक के पास अपने सभी जरुरी दस्तावेज होने जरुरी है।
- आवेदक एक बेरोजगार होना चाहिए, जिसके पास किसी भी प्रकार का रोजगार नहीं होगा।
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज / Document
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- आयु प्रमाणपत्र
- वोटर ID कार्ड
- मूलनिवास प्रमाणपत्र
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना आवेदन करने की प्रक्रिया
Chief Minister Swavalamban Yojana Apply
हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना 2023 का आवेदन करना चाहते है तो आपको इसकी आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करें।
- आवेदक को सबसे पहले मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- जिसके बाद आपके सामने योजना का होम खुल कर आजायेगा।
- होम पेज पर आपको अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आप क्लिक करें।
- क्लिक करने के पश्चात आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा।
- आपको पंजीकरण फॉर्म में ईमेल ID, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, अपना नाम, एड्रेस, और कैप्चा कोड को भरना है।
- सभी जानकारी भरने के पश्चात आप रजिस्टर बटन पर क्लिक कर दें।
- रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आपके समाने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
- आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को भरना है।
- जानकारी भरने के पश्चात आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना 2023 ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करे
ChiefMinister Swavalamban Yojana apply
- आवेदक को सबसे प्रहले अपने आस-पास के बैंक में जाना है।
- आवेदक अपने साथ सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स लेकर जाएं।
- अब आपको बैंक अधिकारी के पास जाकर मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का फॉर्म लेना है।
- अब आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना है।
- जिसके बाद आपको फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करना है।
- सभी जानकारी भरने के पश्चात आपको फॉर्म को आधिकारी के पास भरना है।
- फॉर्म जमा होने के बाद आपके सभी डाक्यूमेंट्स का सत्यापन किया जायेगा।
- जिसके बाद आप को इसका लाभ मिलना शुरू हो जायेगा जिससे आप अपना स्वरोजगार शुरू कर सकेंगे।
आवेदक लॉगिन कैसे करें ? How to login Applicant
आवेदक लॉगिन करने के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की swavalamban card.gov.in पर विजिट करें।
यहाँ आपके सामने योजना का होम खुल कर आजायेगा।
होम पेज पर आप एप्लिकेंट लॉगिन के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें।
क्लिक करने के पश्चात आपके सामने नया पेज खुल जायेगा।
नए पेज पर आपको IUID/ईमेल ID, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भर दें।
अब आप लॉगिन बटन पर क्लिक कर दें।
क्लिक करते ही आपकी एप्लिकेंट लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Read Also : Himachal Pradesh Sahara Yojana
FAQs : हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना 2023
1. हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना क्या है ?
A- हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलबंन योजना हिमाचल प्रदेश की सरकार द्वारा शुरू की गयी है। योजना के माध्यम से सरकार नागरिकों को स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इसके लिए उन्हें लोन पर सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।
2. Mukhyamantri Swavalamban Yojana का आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
A- मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का आवेदन करने की आधिकारिक वेबसाइट http://mmsy.hp.gov.in है।
3. योजना की आवेदन प्रक्रिया क्या होगी ?
A- योजना की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड द्वारा पूरी की जाएगी। आवेदक यदि ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करते है तो उन्हें योजन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा यदि आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए निजी बैंक या कार्यालय जाकर फॉर्म भरके वही जमा करवा देना है।
4. योजना से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर क्या है?
A- योजना से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर 0177-2813414 है। यदि आपको कोई भी परेशानी है या किसी भी प्रकार की जानकारी जाननी है तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का हल जान सकते है। इसके अलावा आप दी गयी ईमेल ID [email protected] पर भी ईमेल भेज सकते है।