Kanya Vivah Yojana Bihar 2023। कन्या विवाह योजना बिहार 2023

Kanya Vivah Yojana बिहार राज्य सरकार ने गरीब परिवारों की बेटियों के हित के लिए एक छोटी सी पहल की है। सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को शुरू किया है। इस योजना के अनुसार राज्य में रहने वाली आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं के विवाह हेतु सरकार द्वारा अनुदान राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत बिहार में रहने वाली आर्थिक रूप से पिछड़ी हुए वर्ग बीपीएल राशन कार्ड धारक परिवार की बालिकाओं को योजना का लाभ दिया जायेगा। लेकिन इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कुछ पात्रताएं सुनिश्चित की गयी है।

यदि आप ये पात्रताएं पूरा करते है या फिर आप इस योजना के योग्य है तो आप आसानी से इस स्कीम में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आपको बता दे कन्या विवाह योजना को 2012 में लोक सेवा के अधिनियम में शामिल किया गया है। समाज कल्याण विभाग द्वारा इस योजना को चलाया जायेगा। Mukhyamantri kanya Vivah Yojana के तहत लाभार्थी बालिकाओं को 5 हजार की राशि एकमुश्त में दी जाने का फैसला किया गया है। यदि आप भी बिहार के मूल निवासी है और आप योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं।

दोस्तों, आज इस आर्टिकल में हम आपको Kanya Vivah Yojana Bihar के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे कि कन्या विवाह योजना बिहार क्या है ?, इसके लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसमें आवेदन करना होगा। दोस्तों इस में हम आपको कन्या विवाह योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया और योजना की सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

Kanya Vivah Yojana Bihar मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बिहार क्या है ?

इस योजना के अंतर्गत जो लोग पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति से है और जिन गरीब परिवारों की आय कुछ भी नहीं है उनके लिए यह योजना बहुत उपयोगी है क्यूंकि आज की बढ़ती आबादी में गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अपने बच्चों का भरण पोषण तक नहीं करवा पाते और जिनके घरो में लड़किया होती है वह लोग उनकी शादी तक के लिए पैसे तक नहीं जुटा पाते इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने कन्या विवाह योजना को आरम्भ किया जिससे उन्हें मदद राशि मिल सके और वह अपनी बेटी की शादी करा सके। योजना से मिलने वाली राशि लड़की को चेक या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से दी जाएगी।

Bihar Kanya Vivah Yojana Highlights

Kanya Vivah Yojana से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त करने के लिए आप नीचे दी गयी सारणी में उपलब्ध जानकारी प्राप्त कर सकते है।

योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बिहार
विभाग समाज कल्याण विभाग
राज्य का नाम बिहार
वर्ष 2023
लाभार्थी आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग व् बीपीएल परिवार की बालिकाएं
उद्देश्य बाल विवाह जैसे अपराधों को रोकना
सहायता राशि 5000
आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in

बिहार कन्या विवाह योजना का उद्देश्य

जैसे की आप सब जानते है की बिहार राज्य शिक्षा व अन्य क्षेत्र से काफी पिछड़ा हुआ है जिसके कारण यहां लोग ना तो ज्यादा पढ़े लिखे होते है ना ही उन्हें शिक्षा के प्रति कोई जागरूक किया जाता है जिस कारण लोगो के सोचने की क्षमता अभी बहुत कम है लोग अपने ही पुराने ख्यालात के होते है। यहां लड़की की शिक्षा को अधिक महत्व ना देकर उनकी कम उम्र में शादी करा दी जाती है जिससे की बालिकाओं की शिक्षा पूरी नहीं हो पाती थी और कम उम्र में शादी कराना क़ानूनी अपराध होता है जिसके लिए संविधान द्वारा बनाये गए नियम के अनुसार परिवार को इसके लिए जुर्माना या सजा देने का प्रावधान रखा गया है।

ऐसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने योजना का शुभारम्भ किया है। ताकि बालिकाएं अपनी पढ़ाई पूरी कर सके और साथ ही सही उम्र में विवाह करने पर सरकार शादी के समय पर आर्थिक सहायता दी जाएगी जिससे की लोगों में अधिक जागरूकता आएगी। ताकि बिहार राज्य की साक्षरता दर में वृद्धि हो सके। इस योजना के शुरू होने से राज्य सरकार ने दहेज़ जैसी प्रथा पर रोक लगाने की कोशिश की है जिससे की लोगो की मानसिकता में बदलाव लाने का पूर्ण रूप से प्रयास किया गया है।

बिहार कन्या विवाह योजना से मिलने वाले लाभ

हम आपको Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana के विशेष लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें है।

  • बिहार कन्या विवाह योजना के अंतर्गत बालिका के विवाह के समय 5 हजार की राशि दी जाएगी।
  • सरकारी योजना का लाभ केवल बिहार के नागरिकों को दिया जायेगा।
  • बीपीएल परिवार से संबंधित बालिकाओं के लिए बिहार कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 5 हजार रूपए तक की राशि को चेक या डिमांड ड्राफ्ट के तहत लाभार्थी कन्या तक पहुंचाई जाएगी।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • बिहार कन्या विवाह योजना के अंतर्गत बाल विवाह जैसे अपराधों को रोकने में सहायक होगा।
  • लड़कियों की शिक्षा पर अधिक जोर दिया जायेगा।
  • दहेज़ देने की प्रथाओं पर रोक लगाना।
  • Bihar Kanya Vivah Yojana का लाभ सरकार विवाह के समय चेक या डीबीटी के माध्यम से आपको योजना की धनराशि दे दी जाएगी।

बिहार कन्या विवाह योजना के लिए पात्रता । Kanya Vivah Yojana Bihar Eligibility

Kanya Vivah Yojana में आवेदन करने के लिए निर्धारित पात्रता को पूरा करना होगा। जो आवेदक निर्धारित पात्रता को पूरा करेंगे केवल वही लोग योजना का लाभ उठा सकते है।

  1. योजना में आवेदन करने के लिए बालिका की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  2. लाभार्थी परिवार बिहार के मूल निवासी होने चाहिए।
  3. परिवार बीपीएल कार्ड धारक होना चाहिए।
  4. परिवार की सालाना आय 60 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  5. लड़की का विवाह जिस लड़के से होगी उसकी भी आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

Kanya Vivah Yojana Bihar के लिए जरुरी दस्तावेज । Kanya Vivah Yojana BiharDocuments

वे उम्मीदवार जो मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाहते है उनके पास ये सभी दस्तावेज होने अनिवार्य है। इन दस्तावेजों के आधार पर ही आप योजना आवेदन फॉर्म भर सकते है।

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • लड़की की जन्मतिथि
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • लड़के और लड़की का जन्म प्रमाण पत्र या आयु प्रमाण पत्र
  • दहेज़ न देने का स्वप्रमाणित घोषणा पत्र

बिहार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में आवेदन कैसे करें ?

आप इस योजना में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

हम आपको ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस बताने जा रहे है जिससे आप भी इसका लाभ प्राप्त कर सके, आवेदन करने के लिए दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़े।

  1. सबसे पहले आपको बिहार राज्य की लोक सेवाओं का अधिकार व अन्य सेवाएं की आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाना है।
  2. उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
  3. क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्टर योरसेल्फ का फॉर्म खुल जायेगा। आप नीचे दिए गए चित्र में रजिस्ट्रेशन फौरन देख सकते है।
  4. आपको इसमें पूछी गयी जानकारी जैसे: अपना पूरा नाम, ईमेल ID, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को भरना है।
  5. सभी जानकारी भरने के बाद आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  6. क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर आपको OTP प्राप्त होगा।
  7. अब आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  8. लॉगिन पेज पर आपको अपना लॉगिन ID और OTP/ पासवर्ड और कैप्चा कोड भर दें और लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें ।
  9. इसके बाद आप होम पेज पर आ जाएं।
  10. यहाँ आप आर.टी.पी.एस के ऑप्शन पर जाकर समाज कल्याण विभाग की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की सेवाएं पर क्लिक करें। अब आपको यहाँ 4 ऑप्शन दिखाई देंगे।
  11. आपको मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  12. नए पेज पर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे: आवेदिका का नाम, आवेदिका के पिता का नाम, माता का नाम, आयु, पति का नाम, पति की आयु, ईमेल id, स्थायी पता, बैंक की डिटेल्स आदि भरनी है।
  13. सभी जानकारी भरने के बाद एक बार फॉर्म को दोबारा पढ़ ले और उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।

इस तरसे आपका कन्या विवाह योजना का ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस पूरा हो जायेगा।

ऑफलाइन आवेदन। Offline Application

कन्या विवाह योजना ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

हमने आपको योजना का आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया तो बता दी है अब हम आपको इसकी ऑफलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भरने का प्रोसेस बताने जा रहे है जो की इस प्रकार से है:

  1. आपको सबसे पहले अपने ब्लॉक या ग्राम पंचायत के पास जाकर फॉर्म लेना होगा, आप सीधा ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाकर भी फॉर्म को डाउनलोड कर के उसका प्रिंटआउट निकाल सकते है।
  2. अब आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यान से भरना है।
  3. इसके बाद आप आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी डाक्यूमेंट्स की कॉपी को साथ में अटैच कर दे।
  4. फॉर्म को एक बार दोबारा पढ़ ले यदि कोई गलती होगी तो आप उसे सुधार ले।
  5. अब आप फॉर्म को कार्यालय में या ग्राम पंचायत में जमा करवा दें।
  6. फॉर्म जमा होने के बाद आपके सभी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जायेगा।
  7. जिसके बाद आपको कन्या विवाह योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।

आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको बिहार राज्य की लोक सेवाओं का अधिकार व अन्य सेवाएं की आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाना है।
  • यहाँ आपके सामने होम पेज खुल कर आजायेगा।
  • होम पेज पर आपको सबसे पहले नागरिक अनुभाग के सेक्शन पर जाकर आवेदन की स्थिति देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस का फॉर्म खुल जायेगा।
  • अब आप दो तरीको से अपना एप्लीकेशन फॉर्म की स्थिति देख सकते है।
  • आप एप्लीकेशन रेफरन्स नंबर या OTP/एप्लीकेशन डिटेल्स के माध्यम से स्टेटस देख सकते है।
  • अपने अनुसार नंबर भरके आप कैप्चा कोड को भर दें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अगले पेज पर आपके आवेदन की स्थिति आप देख पाएंगे।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Kanya Vivah Yojana Bihar के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे और अन्य सभी योजनाओ की सबसे पहले Update पाने के लिए हमारे पेज www.allsarkariyojna.in के साथ जुड़े रहें।

FAQs : Kanya Vivah Yojana Bihar

1. बिहार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना क्या है?
A- राज्य के ऐसे लोग जो पिछड़े वर्ग से तालुख रखते है और जिनकी आय का स्त्रोत बहुत ही काम होता है ऐसे परिवार के लिए सरकार ने उनकी लड़कियों की शादी के लिए वित्तीय राशि देने का फैसला किया है जिससे उन्हें मदद मिल सके।

2. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बिहार की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
A- बिहार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में उपलब्ध करा दिया है।

3. कन्या विवाह योजना बिहार का उद्देश्य क्या है?
A- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का उद्देश्य है की जिन लड़कियों की शादी जल्दी हो जाती थी उसे रोकने का प्रयास करना, दहेज़ जैसी क्रूर प्रथाओं को खत्म करना और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगो की बेटियों को उनकी शादी के समय 5000 रुपये की मदद राशि प्रदान करना जिससे उनके परिवार वालो को मदद मिल सके।

4. Bihar Kanya Vivah Yojana की आवेदन प्रक्रिया क्या है?
A- आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से इसका आवेदन फॉर्म भर सकते है यदि आप ऑनलाइन मोड से आवेदन फॉर्म भरते है तो आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और अगर ऑफलाइन माध्यम द्वारा फॉर्म भरते है तो आप या तो फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल ले या आप ग्राम पंचायत के पास जाकर फॉर्म प्राप्त कर सकते है और भरकर जमा करवा सकते है।

5. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत परिवार की कितनी लड़कियों को लाभ प्राप्त होगा?
A- मुख्यमंत्री कन्या व्यवाह योजना के तहत परिवार की 2 लड़कियों को योजना के तहत मदद राशि प्रदान की जाएगी।

6. योजना के अंतर्गत कन्या को कितनी सहायता राशि दी जाएगी?
A- BPL श्रेणी में आने वाले परिवार की लड़कियों को शादी के समय राज्य सरकार 5000 रुपये की एकमुश्त राशि प्रदान करेगी।

7. cm kanya vivah yojna से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर या ईमेल ID क्या है?
A- अगर आपको योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल है तो आप दी गयी ईमेल ID पर मैसेज भेज के अपनी समस्या को बता सकते है।
ईमेल ID: [email protected]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top