पीएम मुद्रा योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन । PM Mudra Yojana 2023

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्ष 2015 में की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत देश के लोगो को खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख रूपये तक का लोन प्रदान किया गया था| PM Mudra Yojana के अंर्तगत लोन लेने के लिए एक मुद्रा कार्ड ( Mudra Card) दिया जाता है। अगर कोई व्यक्ति अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते है तो वह इस योजना के अंतर्गत मुद्रा लोन (Mudra Loan) ले सकता है।

केंद्र सरकार द्वारा मुद्रा योजना के लिए 3 लाख करोड़ रूपये का बजट तैयार किया गया था जिसमे से अब तक 1.75 लाख करोड़ रूपये के लोन बाटे गए है। Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana के अंतर्गत लोन लेने पर उनको कोई प्रोसेसिंग का भी कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। इस योजना के अंतर्गत लोन चुकाने की अवधि 5 साल तक बढ़ा दी गयी है। इस योजना के अंतर्गत 9 से 12 फीसदी सालाना की ब्याज दर हैं।

इस योजना के अंतर्गत शिशु मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने के लिए किसी गारंटी की जरूरत नहीं पड़ती है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की विशेषताएं । PM Mudra Yojana Features

  • PM Mudra Loan Yojana के अंतर्गत देश के नागरिको अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए बिना गारंटी के लोन दिया जाता है।
  • मुद्रा लोन योजना में लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत लोन लेने वाले को एक मुद्रा कार्ड दिया जाता है|
  • इस योजना में लिए हुए लोन पर कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लगाया जाता।
  • देश का कोई भी व्यक्ति जो अपना खुद का छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहता है, वो PM मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन ले सकता है।

Read Also : प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लेने की पात्रता । PM Mudra Yojana Eligibility

  1. PM मुद्रा योजना आवेदन करने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  2. PM मुद्रा योजना का लाभ लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  3. PM मुद्रा योजना के अंतर्गत आवेदन करेने वाला व्यक्ति किसी भी बैंक में डिफॉल्टेर नहीं होना चाहिए।
  4. इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड और पान कार्ड होना चाहिए।
  5. आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

मुद्रा योजना के लोन के प्रकार :- Mudra Yojana Loan Types

PM मुद्रा योजना के तीन प्रकार के मुद्रा लोन प्रदान करता है।

  1. शिशु लोन ( Shishu Loan )
  2. किशोर लोन ( Kishor Loan )
  3. तरुण लोन ( Tarun Loan )

1. शिशु लोन : आवेदक 50,000 रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है।

2. किशोर लोन :आवेदक 50,000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक लोन प्राप्त कर सकते है।

3. तरुण लोन : आवेदक 5 लाख रुपए से 10 लाख रुपए का लोन प्राप्त कर सकते है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज । PM Mudra Yojana Documents

दोस्तों PM मुद्रा योजना का लाभ लेने के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ।

पीएम मुद्रा योजना का फॉर्म / PM Mudra Yojana Form

आधार कार्ड / Aadhar card

पैन कार्ड / Pan Card

स्थायी निवासी पता / Permanent Resident Address

पासपोर्ट फोटो / Passport Photo

IT Returns और Self tax Returns

बिज़नेस पता और स्थाप का प्रमाण

पिछले 3 सालो की Balance Sheet

पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेन्ट / Last 6 months Bank Statement

पासपोर्ट साइज फोटो / Passport size photo

Read Also : संबल योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कैसे करे । PM Mudra Yojana Online Apply
pm mudra yojana apply online
                                  pm mudra yojana apply online
  • दोस्तों सबसे पहले आपको मुद्रा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको होम पेज पर आपको मुद्रा योजना के प्रकार दिखाई देंगे : शिशु, किशोर, तरुण
  • उसके बाद आपको उस प्रकार मेसे किसी एक पर क्लिक करना होगा।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको उसका एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंट निकालनी होगी।
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी।
  • उसके बाद आपको सभी जरुरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को अपने नजदीकी बैंक में जमा करना होगा।
  • एप्लीकेशन के सत्यापन के बाद 1 महीने के अंदर आपको PM मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन प्रदान कर दिया जाएगा।
प्रदानमंत्री मुद्रा योजना हेल्पलाइन नंबर । PM Mudra Yojana Helpline Number

दोस्तों PM मुद्रा योजना के अलग-अलग राज्य के अलग-अलग हेल्प लाइन नंबर है, जिसकी लिस्ट निचे है :-

क्रम

राज्य (State)

हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

1

आंध्र प्रदेश

18004251525

2

अरुणाचल प्रदेश

18003453988

3

असम

18003453988

4

बिहार

18003456195

5

छत्तीसगढ़

18002334358

6

गोवा

18002333202

7

गुजरात

18002338944

8

हरियाणा

18001802222

9

हिमाचल प्रदेश

18001802222

10

झारखंड

18003456576

11

कर्नाटक 

180042597777

12

केरल

180042511222

13

मध्य प्रदेश 

18002334035

14

महाराष्ट्र

18001022636

15

मणिपुर 

18003453988

16

मेघालय

18003453988

17

मिजोरम

18003453988

18

नगालैंड

18003453988

19

ओडिशा

18003456551

20

पंजाब

18001802222

21

राजस्थान

18001806546

22

सिक्किम 

18004251646

23

तमिलनाडु

18004251646

24

तेलंगाना   

18004258933

25

त्रिपुरा 

18003453344

26

उत्तर प्रदेश

18001027788

27

उत्तराखंड  

18001804167

28

पश्चिम बंगाल 

18003453344

भारत के केंद्र शासित प्रदेश :-

क्रम

राज्य (State) 

हेल्पलाइन नंबर Helpline Number

1

अंडमान और निकोबार  

18003454545

2

दिल्ली

18001800124

3

लक्षद्वीप

4842369090

4

दमन और दीव    

18002338944

5

चंडीगढ़ 

18001804383

6

पुडुचेरी 

18004250016

7

जम्मू और कश्मीर

18001807087

8

दादरा नगर हवेली           

18002338944

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने आपको PM मुद्रा योजना के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।

FAQs. PradhanMantri Mudra Yojana

Q-1. PM मुद्रा योजना के लाभार्थी कोन है ?

A- भारत देश के सभी नागरिक PM मुद्रा योजना के लाभार्थी है।

Q-2. PM मुद्रा योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा कितना मुद्रा लोन प्रदान किया जाता है ?

A- PM मुद्रा योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 10 लाख रुपयों तक का मुद्रा लोन प्रदान किया जाता है।

Q-3. PM मुद्रा योजना लोन के कितने प्रकार है और क्या-क्या है ?

A- PM मुद्रा योजना लोन के 3 प्रकार है।

  1. शिशु लोन ( Shishu Loan )
  2. किशोर लोन ( Kishor Loan )
  3. तरुण लोन ( Tarun Loan )

Q-4. PM मुद्रा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

A- www.mudra.org.in PM मुद्रा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top