प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023 लिस्ट कैसे चेक करे | PMFBY List 2023

 Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2023 (PMFBY) केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गई थी। इस योजना का आरंभ 13 जनवरी 2016 में किया गया था। PMFBY के लाभ देश के गरीब किसानो को दिया जाता है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बर्बाद हुई फसलों पर 2 लाख रुपये का बीमा प्रदान करती है।

दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लिस्ट कैसे देखे, इस योजना की विशेषताए और लाभ क्या क्या है, और इस योजना का लाभ लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे। How to chek pmfby list 2021-22

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विशेषताएं । Features of PMFBY

  • भारतीय बीमा कंपनी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का संचालन करती है।
  • इस योजना के माध्यम से दावा राशि किसान के बैंक खाते में जमा की जाती है।
  • कर्जदार और गैर कर्जदार किसानों को सामान्य बीमा राशि का भुगतान करना होगा।
  • इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने पर किसानों के समय और पैसे दोनों की बचत होती है।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जाता है।
  • इस योजना के अंतर्गत खेत में बुवाई से लेकर कटाई तक खेत में काम करने का समय निर्धारित किया जाता है।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा से फसल बर्बाद होने पर किसानों को बीमा कवर दिया जाता है।
  • किसान द्वारा दिए गये प्रीमियम की दर और बीमा शुल्क की दर के बीच के अंतर को सब्सिडी के रूप में प्रदान किया जाता है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पात्रता । Eligibility of pmfby 

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लिस्ट में नाम जुड़ा होना चाहिए।
  3. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत देश के सभी छोटे और सीमांत किसान पात्र हैं।
  4. इस योजना के अंतर्गत देश उन सभी किसान भाइयों को पात्र माना जाएगा, जो पहले किसी बीमा योजना में शामिल नहीं थे।

Read Also : किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

Documents for Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana। दस्तावेज

Pmfby Documents

  1. किसान ID कार्ड। Kisan ID Card
  2. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर। Registered Mobile Number
  3. ड्राइविंग लाइसेंस। Driving License
  4. बैंक पासबुक। Bank Passbook
  5. आधार कार्ड। Aadhar Card
  6. पान कार्ड। Pan Card
  7. पासपोर्ट। Passport
  8. राशन कार्ड। Ration Card
  9. वोटर ID कार्ड। Voter ID Card
  10. जमीन के कागजाद। Land Papers
  11. पासपोर्ट साइज फोटो। Passport Size Photo
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे। How to chek Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana List 
  1. दोस्तों सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. होम पेज पर आपको लाभार्थी की लिस्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने राज्य(state), जिले(district), ब्लॉक(block) को सेलेक्ट करना होगा।
  4. उसके बाद Proceed के बटन पर क्लिक करे।
  5. जैसे ही आप Proceed के बटन पर क्लिक करेंगे आपके सामने राज्य के सभी लाभार्थी की लिस्ट खुलेगी।
  6. आप इस प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लिस्ट देख सकते हैं।

PMFBY की लिस्ट बैंक के माध्यम से कैसे देखे ? 

  1. इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक जाना होगा।
  2. बैंक में इस योजना के संबंधित अधिकारी को अपना एप्लीकेशन नंबर (Application Number) देना होगा।
  3. इसके पश्चात आपको बैंक अधिकारी द्वारा मांगे गए दस्तावेजों को देना होगा।
  4. बैंक अधिकारी आपको लाभार्थी सूची से संबंधित जानकारी प्रदान कर देगा।
  5. इस प्रकार आप लाभार्थी सूची में अपना नाम देख पाएंगे।

Read Also : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लिस्ट से मिलने वाले लाभ। Benefits from Pradhan Mantri Fasal Bima Yojna list

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना गरीब किसान की रोजी-रोटी का साधन बना है।
लाभार्थी किसान को बीमा कवर उसके बैंक खाते में जामा किया जाता है।
फसल खराब होने से किसानों को अब आत्महत्या नहीं करनी पड़ेगी। सरकार किसानो को आर्थिक मुआवजा प्रदान करेगी।
PMFBY के अंतर्गत देश के सभी किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत किसान को 2 लाख रुपए तक का बीमा कवर का लाभ मिलेगा।
प्राकृतिक आपदा से फसल बर्बाद होने पर किसानों को बीमा कवर लका लाभ दिया जाता है।
PMFBY किसानो को बहुत कम व्याज पर बिमा कवर प्रदान करती है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लिस्ट के अंदर शामिल सभी बीमा कंपनियों के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

बीमा कंपनी का नाम / Insurance company name टोल फ्री नंबर / Toll Free Number
यूनाइटेड इंडिया बीमा कंपनी 1800-4253-3333
एग्रिकल्चर बीमा कंपनी 1800-116-515
यूनिवर्सल जनरल बीमा कंपनी 1800-200-5142
SBI जनरल बीमा 1800-123-2310
ओरिएंटल बीमा 1800-118-485
HDFC एर्गों जनरल बीमा कंपनी लिमिटेड 1800-266-0700
फ्युचर जनराली इंडिया बीमा कंपनी लिमिटेड 1800-266-4141
नेशनल बीमा कंपनी लिमिटेड 1800-200-7710
ICICI लोम्बार्ड जनरल बीमा कंपनी 1800-266-9725
बजाज आलियंज बीमा कंपनी 1800-209-5959
भारती एक्सा जनरल बीमा कंपनी 1800-103-7712
चोलामंडलम MS जनरल बीमा कंपनी लिमिटेड 1800-200-5544
न्यू इंडिया बीमा कंपनी 1800-209-1415
रिलायंस जनरल बीमा कंपनी लिमिटेड 1800-102-4088 / 1800-300-24088
IFFCO टोकियो जनरल बीमा कंपनी लिमिटेड 1800-103-5490
टाटा AIG जनरल बीमा कंपनी लिमिटेड 1800-209-3536
रॉयल सुंदरम जनरल बीमा कंपनी लिमिटेड 1800-568-9999
श्रीराम जनरल बीमा कंपनी लिमिटेड 1800-3000-0000 / 1800-103-3009
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेल्पलाइन नंबर । Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Helpline Number
  • टोल फ्री नंबर : 1800120909090 / 18002005142
  • ऑफिसियल वेबसाइट : https://pmfby.gov.in/

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको PMFBY 2023 के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेंट जरुर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top