प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2023। Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2023

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना। Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana भारत सरकार की सभी योजनाओ में से एक है।प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का शुभारम्भ वर्ष 2015 में हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के बेरोजगार युवाओ को रोजगार के प्रशिक्षण देने के लिए किया गया है।

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा कार्य करनेवाली कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की प्रमुख योजना है। इस कौशल योजना का मुख्य द्देश्य बड़ी संख्या में भारतीय युवाओं को उद्योग लेने में सक्षम बनाना है। यह योजना का प्रासंगिक कौशल प्रशिक्षण देश के युवाओ को बेहतर आजीविका हासिल करने में मदद करता है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लाभ। Benifits of PMKVY

  • कौशल प्रशिक्षण और प्रमाणन के लिए युवाओं को सहायता प्रदान करना।
  • उपलब्ध कौशल के रास्ते पर सूचित विकल्प बनाने के लिए युवाओं के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाएं।
  • निजी क्षेत्र की अधिक से अधिक भागीदारी के लिए स्थायी कौशल केंद्रों को बढ़ावा देना।
  • इस योजना के तहत युवाओ को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार कराया जायेगा।
  • केंद्र सरकार युवाओं के लिए अगले 5 साल के लिए इस योजना के तहत उद्यमिता शिक्षा और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यवस्था करती है।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य। Objective Of Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

  • पीएम कौशल विकास योजना के तहत देश के युवाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्रदान करना।
  • इस योजना के ज़रिये देश में सभी युवा वर्ग को संगठित करके उनके कौशल को निखार कर उनकी योग्तायनुसार रोजगार देना।
  • युवाओं को उद्योग प्रासंगिक, सार्थक तथा कौशल आधारित प्रक्षिशण प्रदान करके युवाओं के लिए कौशल उन्नति के लिए प्रोत्साहित करना और युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान करना।
  • Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana के ज़रिये भारत देश के उन्नति की ओर ले जाना।
  • यह देश के युवाओं को उनके कौशल के मामले में विकसित करने में मदद करेगा।

Key Components Of Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

  • शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग
  • प्लेसमेंट Assistance
  • कंटीन्यूअस मॉनिटरिंग
  • स्टैंडर्ड राइम्स ब्रांडिंग एंड कम्युनिकेशन
  • रिकॉग्निशन आफ प्रियोर लर्निंग
  • स्पेशल प्रोजेक्ट
  • कौशल एंड रोजगार मेला

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में शामिल किये गए कोर्ष।

निचे कोष्टक में दिए गए कोर्ष इस योजना के तहत है।

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana courses 2023

इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्सनिर्माण कोर्सटेलीकॉम कोर्स
आईटी कोर्ससिक्योरिटी सर्विस कोर्सटेक्सटाइल्स कोर्स
लीठेर कोर्सरबर कोर्सहॉस्पिटैलिटी तथा टूरिज्म कोर्स
लाइफ साइंस कोर्सरिटेल कोर्सस्किल कौंसिल फॉर पर्सन विथ डिसेबिलिटी कोर्स
लोजिस्टिक्स कोर्सपावर इंडस्ट्री कोर्समाल तथा पूंजी कोर्स
माइनिंग कोर्सप्लंबिंग कोर्सकृषि कोर्स

कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर। Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Training Center

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत 20 अक्टूबर 2020 तक देश भर में 32000 ट्रेनिंग सेंटर हैं। यह कौशल विकास ट्रेनिंग पार्टनर्स के माध्यम से किया जाता है। जिसमे से कुछ राज्य में कुल कितने ट्रेनिंग सेंटर है उसकी माहिती दी गई है।

PMKVY Training Centre List 

State No. Of Center State No. Of Center
Andhra Pradesh883 – ApparelHaryana427 – Logistics
Bihar773 – PlumbingTelangana310 – Telecom
Uttar Pradesh570 – Furniture and FittingsBihar223 – Beauty and Wellness
Maharashtra484 – ConstructionJharkhand108 – Security

कौशल विकास योजना की योग्यता 

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • यह योजना केवल उन लोगों के लिए लक्षित है जो बेरोजगार हैं और जिनके पास आय का कोई स्रोत नहीं है।
  • कॉलेज / स्कूल ड्रॉपआउट – आवेदक को हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।
  • जो भी छात्र 10वीं या 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ चुके होते हैं उन लोगों को एकत्रित कर एक जगह कौशल प्रदान करवाया जायेगा।

पीएम कौशल विकास स्कीम 2021 के दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
PMKVY विशेष परियोजनाओं के लिए कौन आवेदन कर सकता है ?

कोई भी प्रशिक्षण प्रदाता, कॉर्पोरेट, सरकारी संस्थान, एसोसिएशन और एनजीओ विशेष परियोजनाओं के तहत योजना दिशानिर्देशों और योग्यता कारक के अधीन है।

कौशल विकास योजना में आवेदन कैसे करे ?

How to apply for PMKVY Training Centre List 

जो भी लाभार्थी यह योजना का लाभा लेना चाहता है वो स्किल इण्डिया की वेबसाईट पर जाकर अपना रजिस्टर करवा सकते है।

और पढ़े :- आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top