Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Scheme 2023। राजस्थान कृषि उपज रहन लोन योजना 2023

दोस्तों आज इस आर्टिकल में आपको Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana / राजस्थान कृषि उपज रहन लोन योजना के बारे में जानकारी देंगे की आप राजस्थान कृषि उपज रहन लोन योजना का लाभ कैसे ले सकते है , इस योजना की विशेषताए और लाभ क्या क्या है, और इस योजना का लाभ लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

राजस्थान कृषि उपज रहन लोन योजना की शुरुआत राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा की गयी है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में सभी लघु एवं सीमांत किसानों को लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिसके अनुसार किसानों को आर्थिक मदद मिलेगी। आर्थिक सहायता मिलने से किसान अपनी उपज की कीमत का उचित लाभ प्राप्त कर पाएंगे। राज्य के 25 हजार से भी अधिक किसानों को इस योजना के तहत जोड़ा गया है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के किसानों के लिए कम से कम ब्याज दर में लोन सहायता राशि को प्रदान किया जायेगा।

राजस्थान कृषि उपज रहन लोन योजना की जानकारी। Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana Details

राजस्थान कृषि उपज रहन लोन योजना के माध्यम से राज्य के छोटे और सीमांत किसानो को कम ब्याज दरों पर सरकार के माध्यम से लोन उपलब्ध करा कर आर्थिक सहायता दी जाएगी। Krishi Upaj Rahan Loan Yojana के माध्यम से छोटे और सीमांत किसानो को 1.5 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जायेगा तथा बड़े पैमाने पर कृषि कार्य हेतु किसान भाइयो को ₹3 लाख तक का लोन 11% की दर से उपलब्ध कराया जायेगा। Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Scheme का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी किसानों को योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के उपरांत ही वह योजना से जुड़ी ऋण सेवाओं का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
राजस्थान सरकार द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को कम ब्याज दर पर शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिए लोन दिये जाते हैं। ऐसे कई किसान होते हैं, जो इन लोन्स को समय पर चुका देते हैं। वहीं, कुछ किसान किसी कारणवश समय पर लोन नहीं चुका पाते। जो किसान समय पर लोन चुका देते हैं, उन्हें राजस्थान सरकार ब्याज अनुदान योजना (Byaj Anudan Yojana) के तहत ब्याज पर सब्सिडी मिलती है। यह ब्याज सब्सिडी या छूट केवल दीर्घकालीन लोन के लिए ही दी जाती है। इस योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से किसानों द्वारा लिए गए लोन पर अदा किए जाने वाले ब्याज में 5 फीसद की सब्सिडी दी जाती है।

राजस्थान कृषि उपज रहन लोन योजना। Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana

योजना का नाम  राजस्थान कृषि उपज रहन लोन योजना
आरम्भ की गई  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा 
उद्देश्य  राज्य के किसानो को लोन प्रदान करना
श्रेणी  राजस्थान सरकारी योजनाएं
लाभार्थी  राज्य के छोटे और सीमांत किसान
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट  https://agriculture.rajasthan.gov.in/

राजस्थान कृषि उपज रहन लोन योजना के लाभ। Rajasthan Krishi Upaj Loan Scheme Benefits

  • राजस्थान कृषि उपज रहन लोन योजना के अंतर्गत समय से पहले लोन का भुगतान करने वाले किसानों को ब्याज की दर में 2 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य के लघु एवं सीमांत किसानों के जीवन स्तर में सुधार होगा।
  • कृषि कार्य में उपज करने के लिए सीमांत किसानों को ब्याज राशि का भुगतान 3 प्रतिशत की दर से करना होगा। बाकि का 7 प्रतिशत भुगतान राज्य सरकार के द्वारा किया जायेगा।
  • इस योजना के तहत राज्य के लघु एवं सीमान्त किसान भाइयों को 1.5 लाख रू का लोन प्रदान कराया जाएगा।
  • वही बडे़ पैमाने पर कार्यरत किसानों को इस योजना के तहत लोन रहन के तौर पर 3 लाख रूपये तक का लोन दिया जाएगा।
  • राज्य में उन सभी किसानों को भी योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए शामिल किया गया है जिनके पास 2 हेक्टेयर से भी कम कृषि भूमि मौजूद है।
  • राजस्थान कृषि उपज रहन लोन योजना किसानों के आर्थिक पहलू को मजबूती करने में सहयोग प्रदान करेगी।
  • जो किसान मजबूरी के चलते कम दामो मे अपनी फसल को बेचते है उन सभी किसानों के लिए राजस्थान कृषि उपज रहन लोन योजना कामगार साबित होगी।

राजस्थान कृषि उपज रहन लोन योजना की पात्रता । Eligibility Rajasthan Krishi Up Relief Loan Scheme

  1. आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. इस योजना में केवल राज्य के छोटे और सीमांत किसान ही पात्र होंगे।
  3. जिन किसानो के पास 2 हाइक्टेयर से कम भूमि है वह भी इस योजना के पात्र है।
  4. जो किसान समय पूरा होने पर ऋण चुका देंगे उन्हें ब्याज पर अतिरिक्त 2% की छूट दी जाएगी।
  5. इस योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य का निवासी किसान ही उठा सकता है। किसान राज्य के किसी भी जिले में रह रहा हो, इस योजना के लिए पात्र होगा।

राजस्थान कृषि उपज रहन लोन योजना के दस्तावेज़ । Documents

  • आधार कार्ड / Aadhar Card
  • पहचान पत्र / Identity card
  • निवास प्रमाण पत्र / Residence certificate
  • पासपोर्ट साइज फोटो / Passport size photo
  • बैंक अकाउंट पासबुक / bank account passbook
  • फसल संबन्धित दस्तावेज़ / Crop Related document
  • भूमि से सम्बंधित जरुरी दस्तावेज / Related documents of Land

राजस्थान कृषि उपज रहन लोन योजना में आवेदन कैसे करे ? Rajasthan Krishi Up Relief Loan Scheme Apply

  1. राजस्थान कृषि उपज रहन लोन योजना का लाभ लेने के लिए आपको इस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. अब आपकी होम स्क्रीन पर एग्रीकल्चर राजस्थान का होम पेज खुला होगा।
  3. यहाँ आपको “कृषि उपज रहन ऋण योजना” पर क्लिक करना है।
  4. इसके बाद, आपकी स्क्रीन पर लोन आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  5. जहाँ आपको आवेदन फॉर्म से संबंधित जानकारी भरनी होगी जैसे – नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, फसल का विवरण, भूमि का विवरण और भी और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
  6. बाद में आपको नीचे “Submit” के ऑप्सन पर क्लिक करना है।
  7. इस प्रकार से आपका राजस्थान कृषि उपज रहन ऋण योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा जाएगा।
राजस्थान कृषि योजना हेल्पलाइन नंबर । Rajasthan Krishi Yojana Helpline Number

तो दोस्तों किसान हेल्पलाइन नंबर से आप राजस्थान कृषि ऊपर रहन लोन योजना से सबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान कृषि ऊपर रहन लोन योजना के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे और अन्य सभी सरकारी योजनाओ की सबसे पहले Update पाने के लिए हमारे पेज www.allsarkariyojna.in के साथ जुड़े रहें।

FAQs, Rajasthan Krishi Upaj Rahan Loan Yojana

लघु एवं सीमांत किसानों के लिए कितनी लोन राशि योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाई जाएगी ?
A – 1 लाख 50 हजार रूपए तक का अल्पकालिक लोन राशि को लघु एवं सीमांत किसानों को कृषि उपज लोन योजना राजस्थान के तहत प्रदान किया जायेगा।

यह किस प्रकार की ऋण व्यवस्था किसानों के लिए शुरू की गयी है ?
A – राजस्थान सरकार के द्वारा किसानों के लिए यह एक अल्पकालिक लोन योजना शुरू की गयी है जिसके आधार पर किसानों को कम समय की अवधि के लिए यह लोन प्रदान किया जाता, समय से पहले लोन का भुगतान करने वाले लाभार्थी किसानों को ब्याज राशि में 2 प्रतिशत का अनुदान का लाभ प्रदान किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top