दोस्तों, आज इस आर्टिकल में आपको Rajasthan Ration Card check / राजस्थान राशन कार्ड चेक कैसे करे इसके बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे। राजस्थान राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ क्या क्या है, और राजस्थान राशन कार्ड चेक के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी और इस में आवेदन करने के लिए क्या क्या पात्रता आवश्यक है, ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।
राज्यों को डिजिटल बनाने के लिए सभी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही है उसी प्रकार राजस्थान को डिजिटल बनाने के लिए आप घर बैठे अपना APL/BPL Ration Card List 2023 में नाम चेक कर सकते है तथा ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए अप्लाई भी कर सकते है। जिन लोगो ने अभी तक अपना राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन नहीं किया है तो वह जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिन लोगो का नाम एपीएल /बीपीएल राशन कार्ड सूची में आएगा तो वह रियायती दरों पर खाद्य प्रदार्थ प्राप्त कर सकते है। राज्य के सभी परिवारों को राज्य सरकार के द्वारा राशन कार्ड प्रदान किये जाते है।
राजस्थान राशन कार्ड । Rajasthan Ration Card
आर्टिकल | राजस्थान राशन कार्ड सूची |
सम्बंधित विभाग | खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के नागरिक |
उद्देश्य | राजस्थान के नागरिकों को रियायती दारों पर राशन की सुविधा प्रदान करना |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
साल | 2023 |
लिस्ट देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन प्रक्रिया | ऑनलाइन प्रक्रिया |
आधिकारिक वेबसाइट | food.raj.nic.in |
राजस्थान राशन कार्ड के प्रकार । Types Rajasthan Ration Card Types
- एपीएल राशन कार्ड – APL Ration Card
- बीपीएल राशन कार्ड – BPL Ration Card
- एएवाय राशन कार्ड – AAY ration Card
- APL Ration card – एपीएल राशन कार्ड उन परिवार के नागरिकों को प्रदान किया जाता है। जो गरीब रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे हो और उन्हें राशन की दुकान से 15 किलो तक का आनाज कम दामों पर दिया जाता है।
- BPL Ration card – बीपीएल राजस्थान राशन कार्ड राज्य में उन परिवारों वालों को प्रदान किया जाता है जिनकी वार्षिक आय 10000 रुपए तक होती है। उन्हें इस राशन कार्ड के ज़रिये राशन की दुकान से सस्ती दरों पर 25 किलो तक का अनाज प्रदान कराए जाता है।
- AAY ration Card -A AY राशन कार्ड उन परिवारो के लिए जारी किया गया है जो बहुत ही ज़्यादा गरीब है और उनके पास कोई आय का साधन नहीं है । राशन कार्ड लोगो की आय के आधार पर जारी किये जाते है ।इस राशन कार्ड के जरिये एक परिवार प्रतिमाह राशन की दुकान से 35 किलो तक का अनाज सस्ती दामों पर ले सकते है।
राजस्थान राशन कार्ड का उद्देश्य। Rajasthan Ration Card List
राजस्थान की सरकार ने राशन कार्ड की नई सूची को अपडेट कर दिया है और राजस्थान राशन कार्ड सूची का मुख्य उद्देश्य लोगों के नाम राशन कार्ड लिस्ट में उपलब्ध कराना है और यह सूची ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके माध्यम से नागरिकों को कहीं जाने की आवश्यकता भी नहीं है। अब नागरिक घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बहुत ही आसानी से Rajasthan Ration Card List में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
राजस्थान राशन कार्ड सूची के लाभ । Rajasthan Ration Card List Benefits
- राशन कार्ड का उपयोग नागरिक बैंक खाता खुलवाने, बिजली का कनेक्शन लगवाने के लिए भी कर सकेंगे।
- Ration Card के माध्यम से नागरिक अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं क्योंकि राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होने के साथ एक कानूनी दस्तावेज है।
- ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची राजस्थान में परिवार के सभी सदस्यों के नाम शामिल किए जाते हैं।
- उन नागरिकों को राशन कार्ड के माध्यम से सस्ती दरों पर गेहूं चावल चीनी ,केरोसिन आदि प्रदान किया जाता है।
- राशन कार्ड के माध्यम से राजस्थान के नागरिक अपने वोटर आईडी बनवा सकते हैं और इसे पहचान पत्र के रूप में भी प्रयोग में ला सकते हैं।
- राशनकार्ड धारकों को बहुत सी खाद्य सामग्री जैसे गेहूँ, चाँवल, दाल, चीनी व मिटटी के तेल की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
- राशन कार्ड के लिए जिन नागरिकों ने आवेदन किया है और जिन नागरिकों का नाम राशन कार्ड सूची में आया है।
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
राजस्थान राशन कार्ड के लिए जरुरी पात्रता और दस्तावेज । Rajasthan Ration Card Eligibility & Documents
- राशन कार्ड बनवाने के लिए नागरिक को राजस्थान का स्थाई नागरिक होना अनिवार्य है।
- नए राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष के ऊपर होनी चाहिए।
- आधार कार्ड / Aadhar Card
- वोटर आईडी / Voter Id
- पैन कार्ड / Pan Card
- निवास प्रमाण पत्र / Residence certificate
- आय प्रमाण पत्र / Income certificate
- आयु प्रमाण पत्र / Age certificate
- जाति प्रमाण पत्र / Caste certificate
- मोबाइल नंबर / Mobile number
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ / Passport Size photograph
राजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट जिसका राशन कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है :
अजमेर (Ajmer) | जालौर (Jalore) | अलवर (Alwar) | जयपुर (Jaipur) |
सिरोही (Sirohi) | टोंक (Tonk) | हनुमानगढ़ (Hanumangarh) | श्रीगंगानगर (Sriganganagar) |
दौसा (Dausa) | उदयपुर (Udaipur) | दौसा सीकर (Dausa Sikar) | डूंगरपुर (Dungarpur) |
राजसमंद (Rajsamand) | चुरु (Churu) | माधोपुर (Madhopur) | सवाई (Sawai) |
पाली (Pali) | बूंदी (Bundi) | प्रतापगढ़ (Pratapgarh) | चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) |
कोटा (Kota) | भीलवाड़ा (Bhilwara) | नागौर (Nagaur) | बीकानेर (Bikaner) |
जोधपुर (Jodhpur) | बाड़मेर (Barmer) | करौली (Karauli) | भरतपुर (Bharatpur) |
झालावाड़ (Jhalawar) | बांसवाड़ा (Banswara) | झुंझुनू (Jhunjhunu) | बारां (Baran) |
राजस्थान राशन कार्ड सूची ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया । Rajasthan Ration Card List Online Check
- इसके लिए आवेदक को सबसे पहले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको स्क्रॉल डाउन करके महत्त्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनाएँ के सेक्शन में राशन कार्ड का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपको जिलेवार राशन कार्ड विवरण के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको रिपोर्ट ऑन कैटगोरी वाइज नंबर ऑफ़ राशन कार्ड में All, Urban (शहरी) या Rural (ग्रामीण) में से किसी एक का चयन करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर आपके क्षेत्र के जिलों की लिस्ट खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको अपने जिले जा चयन करना होगा।
- जिले का चयन करने के बाद आपको अपने ब्लॉक का चयन करना होगा।
- अब आपके सामने पंचायत की लिस्ट खुलकर आ जाएगी, यहाँ आपको अपनी पंचायत का चयन करना होगा।
- अब आपको अपने Village (गाँव) का चयन करना होगा।
- इसके बाद आपको FPS Name (दुकान का नाम) सेलेक्ट करना होगा।
- FPS Name सेलेक्ट करने के बाद अगले पेज में आपका राशन कार्ड नंबर, कार्ड टाइप, अपना नाम, पिता का नाम, पता, नंबर ऑफ़ फैमिली मेंबर्स की पूरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
- इस तरह आप (ऑनलाइन राशन कार्ड चेक Rajasthan) राशन कार्ड सूची को ऑनलाइन देख सकेंगे।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको राशन कार्ड राजस्थान ऑनलाइन चेक कैसे करे के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे और अन्य सभी सरकारी योजनाओ की सबसे पहले Update पाने के लिए हमारे पेज www.allsarkariyojna.in के साथ जुड़े रहें।
FAQs, Rajasthan Ration Card
Rajasthan Ration Card कौन-कौन बनवा सकता है?
राजस्थान राशन कार्ड के लिए राजस्थान का स्थाई निवासी एप्लीकेशन दे सकता है और राज्य का प्रत्येक नागरिक राशन कार्ड बनवा सकता है।
राजस्थान राशन कार्ड चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
आधिकारिक वेबसाइट – food.raj.nic.in
मोबाइल नंबर से राशन कार्ड कैसे चेक करें ऑनलाइन?
1. राशन कार्ड चेक वेबसाइट को ओपन करें
2. राशन कार्ड की पात्रता सूची को चुनें
3. अपने जिले का नाम चुनें
4. अपने ब्लॉक का नाम चुनें
5. अपने ग्राम पंचायत का नाम चुनें
6. राशन कार्ड के प्रकार को चुनें
7. अपना राशन कार्ड चेक करें