उत्तर प्रदेश सरकार diupmsme.upsdc.gov.in पोर्टल पर यूपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ऑनलाइन पंजीकरण / आवेदन पत्र आमंत्रित कर रही है। लोग अब Mukhyamantri Swarojgar Yojana UP के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं। इस मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार उम्मीदवारों को अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए ऋण प्रदान करना है।
दोस्तो, आज हम आपको इस आटिकल के माध्यम से UP Mukhyamantri Swarojgar योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि यूपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना क्या है?, इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता, विशेषताएं, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आटिकल को अंत तक पढ़े।
Mukhyamantri Swarojgar Yojana 2023 क्या है ?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए पिछले बजट सत्र में 100 करोड़ रुपये बांटे गए। उद्योग क्षेत्र के लिए सरकार 25 लाख की मदद राशि उपलब्ध कराएगी और सर्विस क्षेत्र के लिए 10 लाख की सहायता राशि बेरोजगारों को दी जाएगी। सरकार 25% की मार्जिन मनी सब्सिडी भी प्रदान कर रही है। उद्योग क्षेत्रों के लिए 6.25 लाख की मार्जिन मनी और सेवा क्षेत्रों के लिए 2.50 लाख की मार्जिन मनी युवाओ को दी जाएगी।
इसके साथ-साथ सामन्य जाति के लोगो को इस प्रोजेक्ट के लिए 10% योगदान कॉस्ट देना होगा। और पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला एवं दिव्यांग को 5% का योगदान देना होगा।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी
योजना का नाम | Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana |
इनके द्वारा शुरू की गयी | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा |
उद्देश्य | राज्य के युवाओ को रोजगार के लिए वित्तीय सहायता |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://diupmsme.upsdc.gov.in/ |
Mukhyamantri Swarozgar Yojana 2023 का उद्देश्य
जैसे की आप लोग जानते है कि राज्य में बहुत से ऐसे युवा है जो शिक्षित होने के बाद भी बेरोजगार होते है और वह आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण अपना खुद का रोजगार शुरू नहीं कर पाते । इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना को शुरू किया है । इस योजना के ज़रिये राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना । इस Mukhyamantri Yuva Swarozgar Scheme 2023 के ज़रिये बेरोजगारी कि समस्या को कम करना। इस योजना के ज़रिये राज्य के लोग अपना खुद का रोजगार शुरू कर सके। इस योजना के ज़रिये यूपी के बेरोजगार युवाओ को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना।
यूपी स्वरोजगार योजना से मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं
- उद्योग क्षेत्र (industrial area) के लिए सरकार 25 लाख और सर्विस क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपये की लोन सहायता राशि कम ब्याज पर बेरोजगारों को दी जाएगी।
- सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओ 25% की मार्जिन मनी सब्सिडी भी प्रदान कर रही है।
- योजना के अंतर्गत वह युवा जो पढ़े-लिखे और पूर्ण रूप से शिक्षित है उन्हें खुद का रोजगार स्थित करने के लिए मदद राशि दी जाएगी।
- योजना के तहत दो सेक्टर है: इंडस्ट्रियल सेक्टर और सर्विस सेक्टर जिसमे युवाओ को अलग अलग क्षेत्र के हिसाब से लोन राशि दी जाएगी।
- महिलाओं, पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, जनजाति, वाले लोगो को योजना के तहत आरक्षण(रिजर्वेशन) दिया जायेगा।
- राज्य में रह रहे शिक्षित महिला और पुरुष इस योजना का लाभ पा सकते है।
- सरकार ने योजना की रियल(वास्तविक) निगरानी हेतु प्रधान सचिव, निदेशालय, सयुंक्त आयोग, DIC (जिला उद्योग केंद्र ), DLTFC और बैंक लेवल के अधिकारियो के लिए डैशबोर्ड भी तैयार किया है।
- स्वरोजगार योजना में वह लोग भी आवेदन कर सकते है जो की अन्य दूसरे जिले के प्रवासी मजदूर है और मूल रूप से मेरठ में ही रह रहे है। इन लोगो को सबसे पहले प्राथमिकता सरकार द्वारा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2023 की पात्रता
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- इस उत्तर प्रदेश स्वरोजगार योजना 2023 के तहत आवेदक को आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता किसी भी सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
- आवेदक का पहले किसी भी बैंक में ऋण नहीं होना चाहिए।
- वह किसी अन्य रोजगार सरकारी योजना का लाभ लेने वाला नहीं होना चाहिए।
- आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- आवेदक किसी भी राष्ट्रीकृत बैंक, वित्तीय संस्था अथवा सरकारी संस्था से डिफाल्टर न हो।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक कम से कम 10 वी पास होना चाहिए।
Mukhyamantri Swarozgar Yojana 2023 के दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षित योग्यता का प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आवेदन कैसे करें ?
यदि आप इस योजना से मिलने वाला लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म को भरना होगा आवेदन फॉर्म भरने के लिए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक देखें।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://diupmsme.upsdc.gov.in/ पर जाएं।
- अब आपके सामने होम पेज खुल कर आ जायेगा।
- होम पेज पर आप ‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने नए पेज पर नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे आपको क्लिक करना है।
- आपके सामने नवीन पंजीकरण के अंदर पूछी गयी जानकारियों जैसे: योजना, नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला व कैप्चा कोड को भरना है।
- अब आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आपकी रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस पूरी हो जाएगी।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार स्कीम ऑफलाइन आवेदन करें
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना UP का लाभ पाने के लिए आपको डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय जाकर या डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री सेंटर जाकर आवेदन फॉर्म को लाना होगा। आप फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे: योजना, नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला आदि को ध्यान पूर्वक भर दें। अब आप इसमें मांगे गए सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी को अटैच कर के लगा दें। सभी जानकारी को भरने के बाद फॉर्म को दोबारा पढ़ ले। इसके बाद फॉर्म को कार्यालय में जमा करवा दें। इसके बाद आपके आवेदन फॉर्म को अधिकारी द्वारा सत्यपित किया जायेगा सभी दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद आपको इसका लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।
Read Also : यूपी किसान कर्ज राहत योजना में आवेदन कैसे करें ?
स्वरोजगार योजना में लॉगिन कैसे करे ?
स्वरोजगार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें। वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना। यहां होम पेज पर ही आपको लॉगइन का फॉर्म है।
login फॉर्म में उपयोगकर्ता नाम ,पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें।
अब आप पोर्टल पर लॉगिन हो गए हैं। आवेदन की पूरी जानकारी देख सकते हैं।
- हेल्पलाइन नंबर : 1800 1800 888
FAQ: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
1. योजना के अन्तर्गत कितने प्रतिशत अंशदान जमा करना है?
A- योजना के अंतर्गत सामान्य जाति को 10% और पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला, दिव्यांग लोगों को 5% का योगदान देना होगा।
2. कितने रुपये की लोन राशि सरकार बेरोजगारों को उपलब्ध करवाएगी?
A- उद्योग क्षेत्र के लिए सरकार 25 लाख की मदद राशि उपलब्ध कराएगी और सर्विस क्षेत्र के लिए 10 लाख की सहायता राशि बेरोजगारों को दी जाएगी।
3. युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन के लिए कौन सा मोड़ है ?
A- यूपी सरकार ने इस योजना में आवेदन करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल लांच की है। जिसमे आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।