विद्या सबल योजना राजस्थान 2023 । Vidya Sabal Yojana Rajasthan 2023

दोस्तों, आज इस आर्टिकल में आपको विद्या सबल योजना राजस्थान के बारे में सभी जानकारी प्रदान करेंगे। विद्या सबल योजना 2023 की विशेषताएं और लाभ क्या क्या है। Vidya Sabal Yojana Rajasthan की पात्रता और फायदे क्या क्या है, और मुख्यमंत्री विद्या संबल योजना के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

राजस्थान सरकार के माध्यम संबल योजना अंतर्गत Vidya Sabal Yojana की शुरुआत की जाएगी। विद्या सबल योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की स्थिति सुधार किया जा सके। इस योजना के माध्यम से गेस्ट फैकल्टी के रूप में शिक्षकों की स्थिति से राज्य के शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा।

Vidya Sabal Yojana को निश्चित रूप से शिक्षा क्षेत्र में तैयार किया गया है और गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने में कारगार सिद्ध होगा। इस योजना के अंतर्गत Rajasthan के कार्यान्वयन से बेरोजगार अभ्यार्थियों को भी रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे और राजेस्थान राज्य में किसी भी शिक्षण संसथान में शिक्षकों की कमी नहीं होगी।

विद्या सबल योजना राजस्थान 2023 हाइलाइट्स । Vidya Sabal Yojana 2023

योजना का नाम विद्या संबल योजना राजस्थान
योजना आरंभ राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी राजस्थान के नागरिक
राज्य राजस्थान
साल 2023
उद्देश्य शिक्षकों की नियुक्ति करना
श्रेणी राजस्थान सरकारी योजनाएं
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट  जल्द लॉन्च की जाएगी

विद्या सबल योजना राजस्थान की विशेषताए । Vidya Sabal Yojana Rajasthan Features

  • राजस्थान सरकार द्वारा विद्या संबल योजना राजस्थान को आरंभ करने की घोषणा बजट 2021-22 के दौरान की गई थी।
  • विद्या सबल योजना राजस्थान के पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर और सशक्त बनायेगी।
  • यह योजना शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद करेगी।
  • विद्या सबल योजना के अंतर्गत राजस्थान के लाभार्थीयों लोगो की आय मे सुधार होगा।
  • यह योजना राजस्थान राज्य मे बेरोजगारी दर मे कमी लायेगी।

Read also :- संबल योजना । Sambal Yojana

विद्या सबल योजना राजस्थान के लाभ । Vidya Sabal Yojana Benefits

  • विद्या सबल योजना राजस्थान का लाभ राजस्थान के योग्य लाभार्थीयों को ही मिलेगा।
  • इस योजना के माध्यम से शिक्षण संस्थानों में समय से पाठ्यक्रम पूरा हो सकेगा।
  • विद्या संबल योजना का लाभ राजस्थान के लगभग 75 हजार लोगो को मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के पात्र लाभार्थीयों को उनके काम के लिए निश्चित वेतन भी दिया जाएगा।
  • Rajasthan Vidya Sambal Yojana के माध्यम से राजस्थान के बेरोजगार अभ्यर्थियों को भी रोजगार प्राप्त होगा।
  • विद्या सबल योजना के आधार पर राजस्थान राज्य के स्तर की शिक्षा गुणवक्ता में सुधार किया जायेगा।

विद्या संबल योजना योग्यता । Vidya Sabal Yojana Eligibility

विद्या संबल योजना राजस्थान योग्यता

  1. Vidya Sabal Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक शिक्षक अथवा प्रशिक्षक छ्पना जरुरी है।
  3. आवेदक के पास विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि हो तो ) होना चाहिय।

Vidya Sabal Yojana के अंतर्गत राजस्थान के शिक्षकों को प्रदान किए जाने वाला वेतन।

1. विद्यालय/प्रशिक्षण संस्थान हेतु । विद्या संबल योजना school

श्रेणी प्रति घंटे वेतन (प्रति माह)
तृतीय श्रेणी (कक्षा 1 से कक्षा 8 तक) 300 रुपए 21,000 रुपए
द्वितीय श्रेणी (कक्षा 9 से 10 तक) 350 रुपए 25,000 रुपए
प्रथम श्रेणी (कक्षा 11 एवं 12) 400 रुपए 30,000 रुपए
प्रयोगशाला सहायक 300 रुपए 21,000 रुपए
अनुदेशक 300 रुपए 21,000 रुपए

2. तकनीकी महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/पॉलिटेक्निक कॉलेज

श्रेणी प्रति घंटे वेतन (प्रति माह)
सहायक आचार्य 800 रुपए 45,000 रुपए
सह आचार्य 1000 रुपए 52,000 रुपए
आचार्य 1200 रुपए 60,000 रुपए

Read also :-

विद्या सबल योजना राजस्थान के लिए दस्तावेज। Vidya Sabal Yojana Rajasthan Documents

  • निवास प्रमाण पत्र / Residence certificate
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र / Educational certificate
  • जाति प्रमाण पत्र / Caste certificate
  • भूमि प्रमाण पत्र / Land certificate
  • आधार कार्ड / Aadhar Card
  • शिक्षक एवं प्रशिक्षण दस्तावेज
  • विकलांगता प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो
  • पासपोर्ट साइज फोटो / Passport size photo
  • मोबाइल नंबर / Mobile number

विद्या संबल योजना राजस्थान ऑनलाइन आवेदन । Vidya sambal yojana online apply

विद्या संबल योजना आवेदन ऑनलाइन । Online Apply

  1. दोस्तों Vidya Sambal Yojana Rajasthan में जुड़ने के लिए आपको विद्या संबल योजना Official Website education.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आप ऑनलाइन पंजीकरण पत्र को डाउनलोड करे।
  3. इसके बाद आपको अपने व्यक्तिगत वितरण को भरे जैसे- नाम, पता, जन्म तिथि, एजुकेशन योग्यता आदि।
  4. सभी वितरण को vidya sambal yojana form में दर्ज करने के बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करवा सकते है।
  5. तो दोस्तों इस तरह से आप Vidya Sambal Yojana Rajasthan में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

Read also :- संबल कार्ड डाउनलोड कैसे करे। Sambal Card Download

FAQs. Vidya Sabal Yojana Rajasthan

Q-1. राजस्थान विद्या संबल योजना का कब जारी होगा?
A- राजस्थान विद्या संबल योजना 2023 के लिए बेहतर वेबसाइट (education.rajasthan.gov.in) पर जारी कर दिया गया है।

Q-2. विद्या संबल योजना शुरू करने के लिए राजस्थान सरकार का मुख्य उद्देश्य क्या है?
A- इसका मूल उद्देश्य शिक्षक और प्रशिक्षक के रिक्त पदों की गणना करना और युवावों को रोजगार प्रदान करना है।

Q-3. विद्या सम्बल योजना के चयन में मानदंड क्या क्या है?
A- आवेदक की शिक्षा योग्यता, अंकों और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर पर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top