Vridha Pension Yojana MP 2023 । वृद्धा पेंशन योजना एमपी 2023

आज हम आपको Vridha Pension Yojana MP से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जैसे कि वृद्धा पेंशन योजना मध्य प्रदेश क्या है ?, इस योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तों यदि आप Vridha Pension Yojana से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस आटिकल को अंत तक पढ़े।

जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं की सरकार द्वारा समय-समय पर वृद्धजनों की सहायता करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं। ऐसी एक योजना मध्य प्रदेश सरकार ने भी आरंभ की है। जिसे वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश के नाम से जाना जाएगा।

Vridha Pension Yojana MP । मध्‍यप्रदेश वृद्धा पेंशन योजना क्या है ?

MP वृद्धा पेंशन योजना का लाभ राज्य के उन सभी गरीब जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान किया जायेगा जिनका बुढ़ापे में किसी भी प्रकार का कोई आय का साधन नहीं है। इस योजना में राज्य के महिला एवं पुरुष दोनों वृद्धजनों को योजना के अंतर्गत प्रतिमाह पेंशन राशि का लाभ दिया जायेगा। बुढ़ापे जीवन में होने वाली उन सभी जरूरतों की पूर्ति करने के लिए वृद्धजनों को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। पेंशन के रूप में मिलने वाली वित्तीय सहायता से वह सुलभता से अपनी जरूरत को पूर्ण कर सकते है। MP Vridha Pension Scheme के अंतर्गत लाभार्थी वृद्धजनों को प्रतिमाह पांच सौ रूपए की वित्तीय राशि लेने का लाभ प्राप्त होगा। 60 वर्ष की आयु से ऊपर वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों को शामिल किया गया है।

योजना का नाम मध्यप्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना
योजना का उद्देश्य गरीब बुजुर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थी मध्य प्रदेश के वृद्ध उम्मीदवार (पुरुष – महिला )
वृद्ध पेंशन के लिए लाभार्थी की उम्र 60 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड
पेंशन राशि 500/- रूपये प्रतिमाह
आधिकारिक वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.in/

वृद्धा पेंशन योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी मध्य प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले वृद्ध नागरिकों को पेंशन प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के वृद्धजनों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। जिससे कि उनको जीवन यापन करने में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश 2023 के माध्यम से सरकार द्वारा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में पैसे भेजे जाएंगे। जिससे कि उन्हें दूसरों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी वे आत्मनिर्भर बनेंगे।

Read also :

अटल पेंशन योजना

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना

प्रधान मंत्री वय वंदन योजना

MP Vridha Pension Yojana के लाभ और विशेषताएं। Benefits and Features

  • मध्यप्रदेश वृद्धा पेंशन योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के सभी गरीबी रेखा से नीचे आने वाले नागरिकों को पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से 35 लाख से भी अधिक लोगों को लाभ पहुंचेगा।
  • Madhya Pradesh Vridha Pension Yojana के अंतर्गत पेंशन की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ केवल बीपीएल कार्ड धारक ही उठा पाएंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाओं से आवेदन किया जा सकता है।
  • सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट लांच कर दी गई है।
  • आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अब मध्य प्रदेश के लोग घर बैठे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए नागरिकों को किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
  • पैसे ट्रांसफर करने के बाद दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना आ जाएगी।
  • वह सभी लाभार्थी जिनकी उम्र 60 से 69 वर्ष के बीच में उन्हें ₹300 पेंशन की राशि दी जाएगी।
  • वह सभी लाभार्थी जिनकी उम्र 80 वर्ष या फिर से ऊपर है उन्हें ₹500 की पेंशन राशि प्रदान की जाएगी।
  • बुजुर्गों को दूसरों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Vridha Pension Yojana Eligibility । मध्यप्रदेश वृद्धा पेंशन योजना की पात्रता

  1. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  2. आवेदक किसी और सरकारी पेंशन योजना का लाभ ना उठा रहा हो।
  3. उम्मीदवार सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
  4. आवेदक तीन पहिया या फिर चार पहिए वाली वाहन का मालिक नहीं होना चाहिए।
  5. उम्मीदवार की आयु 60 वर्ष या फिर उससे ज्यादा होनी चाहिए।

MP Vridha Pension Yojana के आवश्यक दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • अकाउंट नंबर
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाण पत्र

वृद्धा पेंशन योजना एमपी में आवेदन कैसे करें ?

वृद्धा पेंशन योजना MP में ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  1. सर्वप्रथम आपको अपने तहसील में जाना होगा।
  2. अब आपको वहां से आवेदन पत्र लेना होगा।
  3. आवेदन पत्र लेने के बाद आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  4. अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  5. इसके पश्चात आपको इस फॉर्म को वापस तहसील में जमा करना होगा।
  6. आपकी फॉर्म का कर्मचारियों द्वारा सत्यापन किया जाएगा।
  7. सत्यापन प्रक्रिया सफलतापूर्वक होने के बाद आपके खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे।
वृद्धा पेंशन योजना मध्यप्रदेश में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
  1. सर्व प्रथम आपको मध्य प्रदेश पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. होम पेज पर आपको पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करना।
  3. अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा। आपकोनहीं पेश तो पूछी गई सभी जानकारी जैसे कि जिले का नाम, निकाय आदि से संबंधित जानकारी भरनी होगी।
  4. अब आपको आवेदन करें लिंक पर क्लिक करना होगा।
  5. इसके पश्चात आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा।
  6. आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी।
  7. अब आपको सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  8. इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना।
  9. आप की आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जाएगी।
  10. अब आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा जिससे आपको अपनी स्थिति की जांच करने के लिए संभाल कर रखना होगा।

आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मध्य प्रदेश पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज कर आएगा।
  • होम पेज पर आपको आवेदन स्थिति के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन स्तिथि आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

पेंशन पासबुक देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको यहां दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा।
  • आपको इस पेज में या तो अपनी member-id दर्ज करनी होगी या फिर मोबाइल नंबर दर्ज करना।
  • इसके पश्चात आपको फाइनेंसियल ईयर का चयन करना होगा और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • अब आपको शो डीटेल्स के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • पेंशन पासबुक की डिटेल आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।
FAQs : Vridha Pension Yojana MP

1. मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
A- मध्य प्रदेश वृद्धा पेंशन योजना से जुडी आधिकारिक वेबसाइट socialsecurity.mp.gov.in है।

2. mp वृद्ध पेंशन में आवेदन करने के मोड क्या है ?
A- उम्मीदवार वृद्ध पेंशन के लिए ऑनलाइन मोड व ऑफलाइन मोड, दोनो मोड में आवेदन कर सकते हैं।

3. मध्य प्रदेश के उम्मीदवार को वृद्ध पेंशन कितनी मुहैया कराई जाएगी ?
A- मध्य प्रदेश के उम्मीदवार को अलग-अलग उम्र के हिसाब से पेंशन दी जाएगी जिनकी उम्र 60 से 69 के बीच होगी उन्हें महीने के 300 रूपये जायेंगे और जो 80 वर्ष या इससे ऊपर होंगे उन्हें 500 रूपये मुहैया कराई जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top